He came into limelight with popular Tv serial entitled 'Comedy Circus' and was  appreciated for his comic timing and ace mimicry.  He was in the city to perform in a programme held by Brand Villa। He shares about his dream, upcoming films and many more with inext।

वीआईपी नाम क्यों और कैसे पड़ा?

- इस नाम से पहले मैं डरता था मगर बाद में लगा कि जिस नाम पर आडियंस हंसे, वहीं नाम कॉमेडियन के लिए अच्छा है। हालांकि आजकल मुझे लोग एटीएम भी कहने लगे हैं जिसका मतलब है - एनी टाइम मिमिक्री। मैं स्टेज पर ब्रेदलेस एक मिनट में 52 एक्टर्स की मिमिक्री करता हूं।

मिमिक्री कब से करते हैं?

- जब मैं छोटा था तब एक बार बस से सफर करते हुए यूं ही मैंने बकरे की आवाज निकाली। आवाज सुनते ही कंडक्टर ने बस रुकवाई कि कौन बस में बकरी के साथ बैठ गया नीचे उतरो। बाद में मैंने आर्केस्ट्रा में काम किया। फिर मोबाईल के लिए डिफरेंट एक्टर की आवाज में कॉलर ट्यून रिकार्ड किया। इसके बाद कॉमेडी सर्कस में चांस मिला। जिससे मुझे पहचान मिली और लगातार दो सीजन में मैं विनर रहा।

आप पॉलिटिशियंस की भी मिमिक्री करते हैं? एक्टर्स और पॉलिटिशियन में आसान कौन है?

- मैं 140 से भी ज्यादा एक्टर्स के आवाज की मिमिक्री कर लेता हूं। पॉलिटिशियन में मैं लालूजी का बहुत बड़ा फैन हूं। उनकी हर बात पर लोगों को हंसी आती है। टीवी देखते हुए भी अगर वो कुछ बोलते दिख जाएं तो आडियंस रुककर उनकी बात सुनती है। मेकअप के बाद कई बार लोग मुझे लालू यादव समझ लेते है। कॅरियर की शुरुआत में उनकी मिमिक्री करके मैंने अपनी पहचान बनाई। एक तरह से उनकी वजह से अपनी रोटी अर्न किया।

लालू यादव के गेट अप में अब तक की सबसे हिट कॉमेडी कौन सी रही है?

- वैसे तो मैंने जब भी लालूजी की मिमिक्री की है आडियंस से एप्रीशिएशन मिली है। मगर एक खास मिमिक्री है जिसके करते ही ठहाकें गूंज उठते है। मैं लालू यादव के गेट अप में जब भी किसी प्रोग्राम में एंटरी करता हूं पूछता हूं कि यहां शिल्पा तो नहीं आई है? फिर एंकर के ना कहने पर कहता हूं कि - अरे वो गाना गाती है कि आई हूं यूपी बिहार लूटने।

बोल बच्चन में काम किया और उसके बाद क्या कर रहे हैं?

- बोल बच्चन में मेरा छोटा सा रोल था। दो आनेवाली मूवीज वंस अपॉन अ टाइम मुम्बई दुबारा में मैं दादामुनि के गेट अप में इमरान हाशमी को लड़की पटाना सिखाता हूं। सत्याग्रह में भी मैंने नाना पाटेकर और लालू यादव के आवाज में रैप सांग गाया है।

आपके ड्रीम के बारें में बताइए।

- मैं लगभग डेढ़ सौ एक्टर्स के आवाज की मिमिक्री कर लेता हूं। मेरा सपना है कि मिमिक्री के लिए मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड

रिकॉर्ड में दर्ज हो।

sumita.jaiswal@inext.co.in