लांच हो गया इंटेक्स एक्वा डिजायर

अगर आप काफी टाइम से इंटेक्स के नए स्मार्टफोन एक्वा डिजायर का इंतजार कर रहे थे तो इंटेक्स ने इस स्मार्टफोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर शो कर दिया है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन डिवाइस को 5560 रुपये में लांच किया है. जिससे मिड प्राइस रेंज के फोन खरीदने वालों ग्राहकों के लिए यह फोन एक अच्छी पसंद साबित हो सकता है. उल्लेखनीय है कि इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच है जो 480x854p रेजुलेशन की है. यह स्माटफोन एंड्रॉयड किटकैट के 4.4.2 वर्जन से लैस है. इसलिए फोन खरीदने के महीनों बाद भी आपको अपने फोन को अपडेट करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर्स में अवेलेबल है.

क्या है तकनीकी खूबियां

अगर इस स्मार्टफोन की तकनीकी खूबियों की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ओएस के अलावा ऑटो कॉल रिकॉर्ड, सुपर प्लेयर मल्टीमीडिया एप और एप्स को हाइड करने जैसे खास फीचर्स मौजूद हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में स्मार्ट वेकअप, स्मार्ट जेस्चर और मोबाइल एंटीथेफ्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स मौजूद हैं. अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो यह डिवाइस 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स अवेलेबल हैं.

कैमरा भी है जोरदार

इंटेक्स ने इस डिवाइस के साथ 8mp रियर कैमरा और 2mp फ्रंट कैमरा दिया है. इस कैमरे को अच्छी लाइट देने के लिए एलईडी फ्लेश दिया गया है. इसके साथ ही इस फोन में 1700mAh की बैटरी है जिससे आप पूरे दिन स्मार्टफोन चार्ज ना करने पर भी स्मार्टफोन यूज कर सकते हैं. अगर फोन की प्रोसेसिंग क्षमता की बात करें तो यह फोन 1.2GHz डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही इस फोन में 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी एक्सटरनल मेमोरी है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk