इंटेक्स लाया एक्वा स्टार 2

भारतीय स्मार्टफोन मेकर इंटेक्स ने 5999 रुपये की अर्फोडेबल कीमत में अपना नया स्मार्टफोन 'एक्वा स्टार 2' लांच किया है. इस डिवाइस में आपको आठ मेगापिक्सल रियर और पांच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा है. इसके अलावा यह डिवाइस पांच इंच की FWVGA स्क्रीन से लैस है जो 480x854p रेजुलेशन देती है. अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो यह फोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है.

कैसी होगी फोन की स्पीड

स्मार्टफोन के मामले में सबसे जरूरी बात डिवाइस की स्पीड होती है जिससे डिवाइस की क्षमता तय होती है. इंटेक्स एक्वा स्टार 2 में 1.2GHz क्वाड-कोर का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसके सपोर्ट में एक जीबी की रैम अवेलेबल है. अगर बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस 2000mAh की बैटरी से लैस है. यह स्मार्टफोन 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है लेकिन मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता था. इसके साथ ही आप इस डिवाइस को ब्लेक, व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk