इंटेक्स ने i-Buddy Connect 3G टैबलेट के बाद  i-Buddy Connect II - 3G को लांच कर दिया है. इसे ऑनलाइन Rs. 7,500 में खरीदा जा सकेगा.

आई-बडी कनेक्ट II में 800x480 के रिजॉस्यूशन के साथ 7 इंच का डबलूवीजीए डिस्प्ले है. इसके प्रोसेसर और रैम की बात करें तो इसमें 512 एमबी रैम के साथ है 1 गीगाहर्टज डुअल कोर कॉर्टेक्स ए5 प्रोसेसर है. ये फोन एंड्रोइड 4.0.4 आइसक्रीम सैंडविच पर काम करता है. इस टैबलेट का ये प्वाइंट काफी डिसाप्वाइंटिंग है क्योंकि मार्केट में ऑल्रेडी एंड्रोइड 4.3 जेलीबीन पर काम करने वाली डिवाइसेस हैं. कम प्राइस पर भी लोग ओबसलीट टेकनोलॉजी लेने को लोग तैयार होंगे ये तो थोड़ा मुश्किल है.

इस टैबलेट में 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फोसिंग कैमरा है.

इसके अलावा इस टैबलेट में 4जीबी इंट्रनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट में वॉइस कॉलिंग के लिए सिम स्लॉट है पर ये टैबलेट इससे पहले वाले मॉडल की तरह डुअल सिम नहीं है.

ये टैबलेट निमबज, स्काइप, फेसबुक, याहू मेसेंजर, फ्रूट निंजा, मोटर रेसिंग और ऑफिस सूट पीआरओ(पीआरओ की हेल्प से आप अपने ऑफिस डॉक्सूमेंय्स को चलते-फिरते भी मेंटन कर सकते हैं) जैसे एप्स से प्रीलोडेड आ रहा है.

इस टैब में 3000एमएएच बैटरी है जो कंपनी के अकार्डिंग 300 घंटे का स्टैंडबाय और 5 घंटे का टॉक टाइम देती है. इस टैब में भी एज्युकेशनल कंटेट- जैसे एज्युक्लास जो कि एक स्मार्ट स्कूल एप्लिकेशन है.

प्रेजेंट टाइम में मार्केट में इंटेक्स के चार टैबलेट्स हैं. इन टैबलेट्स के नाम हैं: आई-बडी कनेक्ट, आई-बडी-3, आई-बडी 7.0 और लेटेस्ट आई-बडी कनेक्टII-3G

चलिए जल्दी से डाल लेते हैं नजर Intex i-Buddy Connect II - 3G के की स्पेसिफिकेशंस पर

  •     7-inch WVGA display with a resolution of 800x480 pixels
  •     1GHz dual-core processor
  •     512MB RAM
  •     4GB internal storage, expandable up to 32GB via microSD card
  •     2-megapixel rear camera
  •     0.3-megapixel front-facing camera
  •     3G, Wi-Fi, Bluetooth, HDMI, Voice calling
  •     3000 mAh battery
  •     Android 4.0.4 (Ice Cream Sandwich)