लांच हुआ इंटैक्स Aqua 5X

इंटैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Aqua 5X को एंड्रॉयड किटकैट के साथ लांच कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस नई पेशकश को सिर्फ 3990 रुपये में उपलब्ध कराया है. इसलिए यह डिवाइस लो प्राइज रेंज स्मार्टफोंस में एक अच्छी चॉइस बन सकता है. अगर इस स्मार्टफोन के तकनीकी पहलुओं पर विचार किया जाए तो 3G कनेक्टिविटी के साथ यह स्मार्टफोन आपको 4 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले स्क्रीन देता है. यह स्क्रीन 480x800p का रेजुलेशन देती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में डुअल सिम यूज किए जा सकते हैं.

प्राइस रेंज में जोरदार है प्रोसेसिंग क्षमता

इंटैक्स ने इस प्राइस रेंज में आने वाले स्मार्टफोंस की तुलना में इस डिवाइस को बेहतर प्रोसेसिंग क्षमता देने के लिए तैयार किया है. यह देखते हुए डिवाइस में 1Ghz का प्रोसेसर लगाया गया है. इसके साथ ही बफरिंग स्पीड को मैनेज करने के लिए 256 एमबी की रैम लगाई गई है. इसके अलावा डिवाइस में 14 एमबी इंटरनल मेमोरी है और मेमोरी कार्ड की मदद से इस डिवाइस की एक्सटरनल मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. अगर बात करें इंटैक्स Aqua 5X के कैमरे की तो आप इस फोन में आप एलईडी फ्लेश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा पाएंगे. इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 3G, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस-एज, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ आदि फीचर्स पाएंगे. इस स्मार्टफोन में 1300mAh की बैटरी लगी हुई है जो कि 3 से 4 घंटों के टाकटाइम और 180 घंटों का स्टेंडबाय मोड देने में सक्षम है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk