इस नये डुअल सिम इंटेक्स स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी आइपीएस डिसप्ले है और यह एंड्रोइड 4.2.2 के साथ है. साथ ही इसमें 1.7 जीएचजेड ऑक्टा-कोर प्रोससर, 2जीबी रैम और 16 और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शंस है.

7मिमी मोटाई वाले इस फोन में डुअल यमाहा 1420 स्पीकर और रिमूवेबल बैटरी है. इसमें जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ का कनेक्टीविटी ऑप्शन भी है.

इंटेक्स अपने नए तकनीकों से इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट में फर्स्ट पोजिशन पाने के कॉम्पटीसन में है.

Specifications of new smartphone

  1. 1.7 जीएचजेड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6592 प्रोसेसर, माली450 एमपी 4700एमएचजेड जीपीयू
  2. एंड्रोइड 4.2.2
  3. 6इंच एचडी आपीएस डिसप्ले
  4. डुअल सिम सपोर्ट
  5. ऑटो फोकस और बीएसआई 13मेगापिक्सल्स रियर कैमरा  और 5मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा
  6. जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ
  7. 2जीबी की रैम, 16 और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive