अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

1- गोलमाल

1979 मे बनी फिल्म गोलमाल मे अमोल पालेकर ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म में अमोल ने जुड़ाव भाई लक्ष्मण प्रसाद शर्मा और रामप्रसाद शर्मा होने का नाटक किया था। फिल्म ने दर्शकों को हसने के लिए मजबूर कर दिया था।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

2- चुपके चुपके

चुपके चुपके एक कामेडी फिल्म थी। 75 के दशक मे बनी इस फिल्म मे धर्मेन्द्र शर्मीला टैगोर जैसे कलाकार थे। जिनकी बेहतरीन आदाकारी ने दर्शकों को गुदगुदा कर रख दिया। फिल्म आज भी दर्शकों को हसने के लिए मजबूर कर देती है।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

3- मधुमती

मधुमती 1958 में बनी एक ऐसी फिल्म थी जो पर्दे पर आते ही दर्शकों के दिल मे बस गई थी। यह पहली हिन्दी फिल्म थी जिसमें वैजयन्ती माला ने तीन-तीन रोल निभाये थे। फिल्म में मुख्य भूमिका दिलीप कुमार, वैजयन्ती माला और जॉनी वॉकर ने निभाई थी।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

4- आनंद

70 के दशक मे बनी इस फिल्म मे राजेश खन्ना ने एक जिंदादिल इंसान का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी दोस्ती और प्यार के तानेबाने को लेकर बुनी गई है। फिल्म मे अमिताभ बच्चन ने आनंद के दोस्त की भूमिका निभाई थी।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

5- गुड्डी

1971 मे बनी इस फिल्म मे धर्मेन्द्र और जया भादुरी मुख्य भूमिका मे थे। फिल्म के निर्माता और निर्देशक ऋषिकेश दा थे। फिल्म दो दिलो की चाहत पर बनी है। फिल्म डॉन्स ड्रामा से भरपूर है।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

6- अचानक

अचानक 1973 मे बनी रोमांस कामेडी और क्राइम थ्रिलर पर आधारित फिल्म थी। फिल्म मे विनोद खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म मे एक फौजी और उसकी पत्नी के प्रेम को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

8- फिर कब मिलोगी

1974 मे बनी फिल्म फिर कब मिलोगी मे दिलीप कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म गरीब आशिक और उसकी अमीर प्रेमिका के प्रेम पर आधारित है। जिसमे प्रेमिका के पिता ने विलेन का रोल निभाया है।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

9- बावर्ची

ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा 1972 में निर्मित फिल्म बावर्ची पारिवारिक कथा पर आधारित है। फिल्म शानदार कामेडी है। फिल्म मे मुख्य पात्र राजेश खन्ना, जया भादुरी निभाया था।

अगर मूड खराब है तो देखें ऋषिकेश दा की इन 10 फिल्‍मों में से कोई एक,शर्तिया ठीक हो जायेगा

10- कुली

फिल्म कुली एक्शन और रोमांस का शानदार मिश्रण था। फिल्म मे अमिताभ बच्चन और रति अग्निहोत्री मुख्य भूमिका मे थे। अमिताभ ने फिल्म मे एक कुली का रोल निभाया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk