- पत्‍‌नी गई थी मायके घर पर था अकेला, लाइट चले जाने के बाद इंवर्टर कर रहा था रिपेयर

BAREILLY:

करंट लगने से फ्राइडे देर शाम 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों को सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। बता दें कि पीएम में बर्निग से मौत की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि सुभाषनगर के शांतिविहार निवासी 30 वर्षीय राहुल मिश्रा आर्य पुत्री इंटर कॉलेज में फोर्थ क्लास इंप्लाई पद पर कार्यरत था। घटना की सूचना मिलने पर पीएम के बाहर स्कूल के टीचर्स कर्मचारी और परिजन काफी तादाद में पहुंचे। स्टॉफ ने परिजनों को ढंाढस बंधाया।

घर पर था अकेला

फ्राइडे को शाम करीब 6 बजे शांतिविहार में बिजली चली गई। इस दौरान उसने खराब पड़े इंटर्वर को ठीक करने की कोशिश की। रिपेयरिंग के दौरान अचानक लाइट आ गई और इंवर्टर का नंगा तार उसके हाथ में था। जिससे करंट लग गया। पत्‍‌नी मायके गई थी। ऐसे में हादसे का किसी को पता नहीं चल सका। शाम करीब 6.30 बजे मकान मालिक घर पहुंचे तो राहुल को जमीन पर पड़ा हुआ देखा। उसकी सांस चल रही थी। उसने पड़ोसियों को बुलाया और निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। घटना की सूचना मायका पक्ष को दी गई। सूचना पर पीएम पहुंची पत्‍‌नी फूट-फूट कर रोने लगी। मौजूद लोगों ने दिलासा दिया।