-इंवर्टिस यूनिवर्सिटी की ओर से टॉप थ्री टीम को किया गया सम्मानित, दूर-दराज से आए स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

>BAREILLY: इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय इंटर स्कूल क्विज कॉम्पिटीशन 'क्विजोमेनिया-2016' का सैटरडे को समापन हो गया। इसमें दूर-दराज से आए स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, रामपुर के दयावती मोदी एकेडमी की टीम ने फ‌र्स्ट प्राइज पाया। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी की ओर से टीम को 51 हजार का नगद पुरस्कार ि1दया गया।

एसआर इंटरनेशनल रहा सेकंड

सैटरडे कॉम्पिटीशन का शुभारंभ डीएफओ धर्म सिंह रहे ने किया। उन्होंने दूर-दराज से आए हुए स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हर स्टूडेंट्स को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने सफ लता को पाने के कुछ सुझाव भी दिए। वहीं, ग्रांड फि नाले में आठ टीमें पहुंचीं, जिनमें सेंट पॉल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, दयावती मोदी एकेडमी, आरएएम पब्लिक स्कूल, बेहनूर पब्लिक स्कूल, व्हाइटहॉल पब्लिक स्कूल, एसआर इंटरनेशनल स्कूल की टीमें शामिल हुई। टीमों से अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, दर्पण छवि, बॉलीवुड, श्रव्य व दृश्य पहचानने से जुड़ी प्रश्नोत्तरी की गई। दयावती मोदी एकेडमी के स्टूडेंट्स ने सही जबाव दिए। उन्हें 51000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। दूसरे नंबर पर रही एसआर इंटरनेशनल स्कूल की टीम को 31000 रुपए और आरएएम पब्लिक स्कूल को 21000 रुपए दिए गए। निर्णायक मंडल में डॉ। नीलिमा मल्होत्रा, डॉ। अरशद अली और डॉ। मनीषा मेन्दीरट्टा रहे। चांसलर डॉ। उमेश गौतम ने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मनीष गुप्ता, अमीषा जमानी, डॉ। रवि देवल, डॉ। तरूण गुप्ता आदि मौजूद रहे।