- सभी क्षेत्रों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए

LUCKNOW: यात्रीगण कृपया ध्यान दें। यदि आप बुधवार और गुरुवार को रोडवेज की बसों से सफर की तैयारी में हैं तो उनके बारे में जानकारी कर ही घर से निकलें। 21 और 22 फरवरी को राजधानी में होने वाले मेगा इवेंट 'इंवेस्टर समिट' के चलते बसों के संचालन में बदलाव किया गया है। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस कार्यक्रम के चलते शहीद पथ और लोहिया पथ पर वीवीआईपी मूवमेन्ट अत्यधिक होगा। ऐसे में लखनऊ से फैजाबाद, सुल्तानपुर, कानपुर और रायबरेली मार्ग अधिक प्रभावित होगें। ऐसे में सभी क्षेत्रों को लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ये दिशा निर्देश जारी किए

- सभी डिपो 21 और 22 फरवरी को लखनऊ तक बसों का संचालन कम करे।

- लखनऊ से उनके डिपो पहुंचने वाली बसों को अन्य लाभदायक रूटों पर चलाएं।

- लखनऊ से विभिन्न क्षेत्रों को जाने वाली बसों का संचालन भी कम किया जाए।

- चालक-परिचालक ट्रैफिक प्लान के अनुसार ही बसों का संचालन करें।

- लखनऊ से बाराबंकी मार्ग पर बसों की संख्या कम की जाए।

- क्षेत्रीय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाए। जो लगातार रूट पर चल रही बसों के चालक-परिचालक के सम्पर्क में रहें।

- लखनऊ होकर कानपुर, सीतापुर, रायबरेली एवं हरदोई की ओर जाने वाली बसें लखनऊ नहीं आएंगी।

- कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज, कटी बगिया, मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर अपनी मंजिल तक जाएंगे।

- बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगढ़ होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे।

- सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया होकर जाएंगे।

- कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से वाया हैदरगढ़, गोसाईगंज, मोहनलालगंज होकर जाएंगे।

- फैजाबाद-बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवां तिराहा, इटौजा होकर जाएंगे।

- बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से टेढ़ी पुलिया की ओर भारी वाहन नहीं आएंगे। ये वाहन महोना, इटौजा या देवा रोड, 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से रामसनेही घाट बाराबंकी होकर निकलेंगे।

- सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मडि़यांव से लखनऊ शहर और रिंग रोड की ओर नहीं आ सकेंगे। यह वाहन इटौजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर अपने जाएंगे।

- सीतापुर रोड-हरदोई रोड की ओर आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिटौली तिराहा से लखनऊ शहर एवं रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन दुबग्गा, मोहान रोड, इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर निकलेंगे।

- हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पम्प तिराहा से लखनऊ शहर की ओर नहीं आ सकेगें। यह वाहन बुद्धेश्वर मोहान रोड, कटी बगिया या टेम्पो स्टैंड बाईपास तिराहे से, आईआईएम भिटौली तिराहा से बाएं इटौजा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।