-कबीरचौरा हुए में हुए सनी सिंह एनकाउंटर स्थल की घंटों की पड़ताल, पूरा सीन क्रिएट कर जाने तथ्य

VARANASI

कबीरचौरा अस्पताल में पिछले दिनों शातिर बदमाश सनी सिंह के हुए एनकांउटर मामले की पड़ताल के लिए शुक्रवार की सुबह लखनऊ से फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने घटना के वक्त का पूरा सीन क्रिएट कर एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ टीम के मेम्बर्स से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।

की पूछताछ भी

दरअसल एनकाउंटर्स के फेक होने की लगातार शिकायतों के कारण सुप्रीम कोर्ट ने हर एनकाउंटर के बाद उसके हर पहलू की जांच का निर्देश दिया है। इसी का पालन करने के लिए लखनऊ से बनारस आई फोरेंसिक टीम ने कबीरचौरा अस्पताल पहुंच कर महिला अस्पताल में उस हिस्से की जांच की जहां एसटीएफ ने सनी को मार गिराया था। टीम ने एसटीएफ के उन ऑफिसर्स से भी पूछताछ की जो इस एनकाउंटर में शामिल थे। इस दौरान टीम ने गोली चलने की जगह, गोली की संख्या, गोली किस ओर से चली, बदमाशों और एसटीएफ के बीच कितनी दूरी थी। इन सभी पहलूओं की पड़ताल की। लगभग डेढ़ घंटे चली जांच के दौरान इस ओर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया था। जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट नेशनल ह्यूमन राइट और शासन को प्रेषित करेगी।