जल्दी करें भारत में निवेश

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत में निवेश की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने दीर्घकालिक अमेरिकी निवेशकों से कहा कि वे बगैर विलंब किए निवेश करना शुरू करें क्योंकि भारत मजबूती के साथ आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। जिन मुद्दों का समाधान अब तक नहीं हुआ है, सरकार सक्रियता से उन पर विचार कर रही है। अमेरिकी निवेशकों के एक समूह के साथ अपनी बैठक में जेटली ने सुधारों का विस्तृत ब्योरा दिया जो सरकार ने पिछले एक साल में किए हैं। वित्त मंत्री की नौ दिन की अमेरिकी यात्रा बुधवार को पूरी हुई। इसी दिन सीआईआई और कोटक की ओर से यहां आयोजित बैठक में दीर्घकालिक निवेशकों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा कि भारत में अर्थव्यवस्था के बुनियादी तत्व मजबूत हैं।

मजबूत हो रही है भारतीय अर्थव्यवस्था

इनसे भारत सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यों में से एक बन गया है। दीर्घकालिक निवेशकों की ओर से इंतजार करो और देखो की धारणा को दूर करते हुए वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भारत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। जो मुद्दे शेष हैं, सरकार उन पर सक्रियता से विचार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा में बहुमत न होने का मतलब यह नहीं है कि अनिश्चित समय तक चीजें लटकी रहेंगी। सीआईआई-कोटक की इस बैठक में अमेरिका के कुछ सबसे बड़े फंडों ने हिस्सा लिया। इनमें कैल्पर्स, काल्सटर्स, टाउनसेंड ग्रुप, रीजेंट्स ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, हॉल कैपिटल पार्टनर्स, स्टैनफोर्ड मैनेजमेंट कंपनी इत्यादि शामिल थीं। ये कंपनियां संयुक्त रूप से निवेशकों की एक हजार अरब डॉलर की संपत्तियों का प्रबंधन करती हैं।

साभार: नई दुनिया

Hindi News from India News Desk

Business News inextlive from Business News Desk