-वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट के तहत बरेली मंडल के तीन जिलों में जरी-जरदोजी का हुआ चुनाव

-पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट में बांसुरी बनाने के कार्य को चुना गया, बरेली के दो इनवेस्टर्स सम्मानित

<-वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट के तहत बरेली मंडल के तीन जिलों में जरी-जरदोजी का हुआ चुनाव

-पीलीभीत डिस्ट्रिक्ट में बांसुरी बनाने के कार्य को चुना गया, बरेली के दो इनवेस्टर्स सम्मानित

BAREILLY: BAREILLY: बरेली की जरी-जरदोजी और पीलीभीत की बांसुरी का पूरे देश में डंका बजेगा। लखनऊ में इनवेस्टर समिट में बरेली मंडल में वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के तहत जरी जरदोजी को चुना गया है। जरी-जरदोजी बरेली के अलावा शाहजहांपुर और बदायूं में भी जरी जरदोजी का चुनाव हुआ। वहीं पीलीभीत जिले से बांसुरी के उत्पादन का चुनाव हुआ है। बरेली डिस्ट्रिक्ट से करीब ख् हजार करोड़ के एमओयू पर सिग्नेचर हुए हैं। बरेली के दो इनवेस्टर्स को अच्छा प्रोजेक्ट होने के चलते समिट के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और बरेली के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया है।

जरी-जरदोजी का काम अच्छा

बरेली में जरी-जरदोजी का काम काफी अच्छा है। जिसमें जरी का लहंगा अधिक फेमस है। इसी के तहत वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट में इसका चुनाव किया गया है। इनवेस्टर समिट में भी वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट का जिक्र किया गया है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत प्रोडेक्ट से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। जैसे प्रोडक्ट की मार्केटिंग, क्वालिटी, सेल, निर्माण व अन्य शामिल हैं। यह स्कीम ख्ब् जनवरी को प्रदेश में लागू की गई है। वहीं बरेली से फूड पैकेजिंग, मस्टर्ड ऑयल, मिल्क प्रोडक्ट व अन्य प्रोजेक्ट में भी निवेशकों ने प्रोजेक्ट तैयार करके दिए हैं, जिसमें बीएल एग्रो और मारिया डे ने करोड़ों रुपए के निवेश का प्रस्ताव रखा है। इन लोगों के प्रस्ताव को बेस्ट प्रस्ताव चुना गया है। क्योंकि इनके पास जमीन भी है। इनके प्रोजेक्ट में अधिक लोगों को रोजगार भी दिया जा रहा है।