prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक)- 2019 के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद यूपी लखनऊ की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में स्थित विभिन्न राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश लिया जा सकता है।

आवेदन की कापी करें डाउनलोड

अभ्यर्थी विभिन्न जनपदों के राजकीय/अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं से आनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आनलाइन आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को भली भांति पढ़ लें तथा आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आवेदन पत्र की कापी डाउनलोड कर भविष्य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रख लें।

------

इन कोर्सेस के लिए करें आवेदन

- डिप्लोमा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी

- एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग

- फैशन डिजाईन

- होम साइंस

- मार्डन आफिस मैनेजमेन्ट

- लाइब्रेरी साइंस

- डिप्लोमा इन फार्मेसी

- डिप्लोमा इन बॉयोटेक्नालॉजी

- पीजी डिप्लोमा

- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेन्ट

- एयरक्राफ्ट सम्बन्धी डिप्लोमा व लेटरल इन्ट्री ( द्वितीय वर्ष में प्रवेश )

-----------

आवेदन व परीक्षा

- पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार, 28 अप्रैल (प्रात:/सायं पालियों में) को प्रदेश के समस्त जनपदों में आयोजित की जाएगी।

- विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अर्हता, अन्य विस्तृत विवरण एवं आनलाइन आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट https://jeecup.nic.in पर उपलब्ध हैं।

- निर्धारित अन्तिम तिथि 28 फरवरी के पश्चात आवेदन करना सम्भव नहीं होगा।

- आवेदन प्रक्रिया केवल आनलाइन ही होगी।

-----

काउंसिलिंग में देना होगा प्रमाण पत्र

- अभ्यर्थी प्रात: पाली एवं सायं पाली में किसी एक अथवा दोनों पालियों में परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं।

- आनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 01 जुलाई 2019 को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

- वर्ष 2019 में न्यूनतम शैक्षणिक/ अर्हकारी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) में बैठने हेतु पात्र हैं।

- काउन्सिलिंग के समय अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण होने की अंकतालिका/प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

-------

200 व 300 रुपए में आवेदन

- आवेदन पत्र का मूल्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपए।

- सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए रखा गया है।