आपने रेलवे स्टेशन पर लगे वाटर टैप को खोलकर पानी पीते समय शायद ही कभी सोचा होगा कि जो पानी आप पी रहे हैं वह आपके हेल्थ के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। जी हां, यह बात सही है क्योंकि रेलवे डिपार्टमेंट वाटर प्योरीफिकेशन के लिए ब्लीचिंग पाउडर का यूज करता है, जो हेल्थ के लिए नुकसानदायक है।


Serious disease का खतरा
डॉक्टर्स का कहना है कि ब्लीचिंग पाउडर में क्लोरीन का परसेंटेज बहुत ज्यादा होता है। वाटर प्योरीफिकेशन के लिए एक लिमिट मात्रा में क्लोरीन की जरूरत होती है। ऐसे में ब्लीचिंग पाउडर के यूज से दांत, पेट, बोन और बालों से संबंधित डिजीज हो सकती हैं। डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि ब्लीचिंग पाउडर मिले पानी का लगातार यूज करने से कैंसर भी हो सकता है।

लोगों की हेल्थ को है खतरा
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर डेली 30-35 हजार लोग ट्रैवल के लिए आते हैं। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो टोटल 18 स्टॉल्स हैं। इनमें 6 आईआरसीटीसी के और बाकी के रेलवे डिपार्टमेंट द्वारा प्रोवाइड किए गए लाइसेंस होल्डर्स के स्टॉल्स हैं। इन सभी स्टॉल्स पर एवरेज 60 मिनरल वाटर बॉटल की सेल डेली होती है। यानी डेली लगभग 11 सौ मिनरल वाटर के बॉटल की सेल होती है। इससे एक बात क्लियर है कि डेली स्टेशन विजिट करने वाले 30 हजार से ज्यादा लोग ब्लीचिंग पाउडर वाला पानी पीने के लिए मजबूर हंै।


Chlorinated tablets का use इसलिए नहीं करते
वैसे तो वाटर प्योरीफिकेशन के लिए क्लोरीनेटेड टैबलेट्स का यूज किया जाता है, लेकिन रेलवे डिपार्टमेंट ब्लीचिंग पाउडर ही यूज कर रहा है। टाटानगर के आईओडब्ल्यू एसके दास का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर काफी मात्रा में वाटर सप्लाई की जाती है। ऐसे में क्लोरीनेटेड टैबलेट्स का यूज करना आसान नहीं।
एसके दास को यह मालूम नहींहै कि स्टेशन में रोज कितना वाटर सप्लाई होता है और उसमें किस रेशियो में ब्लीचिंग पाउडर यूज किया जाता है।

Do you know
- पीने के पानी को प्योरीफाई करने के लिए क्लोरीन टैबलेट्स का यूज किया जाता है।
- एक गैलन पीने के पानी को प्योरीफाई करने के लिए वन-फोर्थ टी-स्पून क्लोरीन सॉल्यूशन मिलाया जा सकता है।
- ब्लीचिंग पाउडर में 40 परसेंट से ज्यादा क्लोरीन की मात्रा होती है। ब्लीचिंग पाउडर का ज्यादा यूज हेल्थ के लिए नुकसानदायक है।

For your information

- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर डेली लगभग 35 हजार पैसेंजर्स विजिट करते हैं
- टोटल पैसेंजर्स का लगभग 3 परसेंट ही मिनरल वाटर खरीदते हैं
- स्टेशन पर टोटल 18 स्टॉल्स हैं।
- प्रत्येक स्टॉल से डेली लगभग 60 मिनरल वाटर के बॉटल की सेल होती है
- लगभग 30 हजार लोग डेली ब्लीचिंग पाउडर मिले पानी को पीने के लिए मजबूर हैं
- दूसरी जगहों पर क्लोरीनेटेड टैबलेट्स वाटर प्योरीफिकेशन के लिए यूज होता है
- रेलवे डिपार्टमेंट सालों से ब्लीचिंग पाउडर का यूज कर रहा है

पानी में ब्लीचिंग यूज किया जा रहा है। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता। जो ऊपर से ऑर्डर आएगा हम वही तो करेंगे। वैसे भी इतनी ज्यादा मात्रा में वाटर सप्लाई स्टेशन पर होता है तो इसमें ब्लीचिंग पाउडर मिलाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं।
- एसके दास, आईओडब्ल्यू, टाटानगर


वाटर प्योरीफिकेशन के लिए ब्लीचिंग पाउडर का यूज होता है यह बात सही है। यह तो इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट का काम है कि वह देखे कि पानी में ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा उचित हो। हमें लगता है कि ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा लिमिट में होती है।
- एके हलदर, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर डिवीजन


ब्लीचिंग पाउडर युक्त पानी का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है। इसके लगातार इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है।
- डॉ। बलराम झा, एमजीएम