-सिटी पेट्रोल यूनिट ने 757 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

-पेट्रोल यूनिट ने 23 पुलिस कर्मियों का भी काटा चालान

DEHRADUN : नियम विरुद्ध ड्राइविंग कर रहे लोगों के खिलाफ सिटी पेट्रोल यूनिट सख्त रुख अपनाए हुए हैं। थर्सडे को सिटी के अलग-अलग एरियाज में 7भ्7 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ग्यारह वाहन सीज किए गए। खास बात यह रही कि नियम विरुद्ध ड्राइव कर रहे ख्फ् पुलिस कर्मियों के वाहनों के भी चालान ाटे गए।

कंपाउंड के रूप में 97 हजार मिले

दरअसल, ट्रैफिक रूल्स को ताक पर रख वाहन चलाने वालों को सबक सिखाने के दो रोज पूर्व बनाई सिटी पेट्रोल यूनिट ऑन रोड उतारी गई। वेडनसडे को टीम ने सिटी के अलग-अलग एरियाज में म्म्फ् वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया, जबकि थर्सडे को टीम ने सिटी के अलग अलग एरियाज में नियम विरुद्ध ड्राइविंग कर रहे 7भ्7 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। क्क् वाहन सीज किए गए। चालान की कार्रवाई से पुलिस को कमपाउंड के रूप में 97 हजार रुपए प्राप्त हुए। एसपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि आगे भी सिटी पेट्रोल इसी तरह काम करती रहेगी। जो भी नियम विरुद्ध ड्राइविंग करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।