धूमनगंज एरिया में रविवार को भी चला अभियान

सभी जोन में अभियान चलाकर वसूला गया एक लाख रुपए जुर्माना

ALLAHABAD: गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के तहत शनिवार को हंगामा और बवाल के बाद रविवार को भी अभियान जारी रहा। शहर के सभी एरिया में अभियान चलाया गया। गंदगी मिलने पर चालान काटने वाली नगर निगम की टीम को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं कुछ स्थानों पर कार्रवाई का विरोध हुआ। हंगामा व विरोध के बीच भी नगर निगम की टीम ने रविवार को गंदगी फैलाने वालों से करीब एक लाख रुपये जुर्माना वसूला।

मच गया हड़कंप

जोन नंबर वन खुल्दाबाद के सुलेमसराय एरिया में नगर निगम की टीम पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानें बंद कर दुकानदार इधर-उधर हो गए ताकि दुकानों का चालान न कटने पाए। मुंडेरा मंडी तक हुई कार्रवाई के दौरान कुल 45 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला गया। जोन संख्या दो मुट्ठीगंज में हीवेट रोड पर जानसेनगंज चौराहा से साउथ मलाका सब्जी मंडी तक कार्रवाई में 6500 रुपए जुर्माना वसूला गया। जोन तीन में कटरा में गंदगी करने वालों से 28 हजार 700 रुपए जुर्माना वसूला गया। जोन चार अल्लापुर में मटियारा रोड अलोपीबाग मंदिर की ओर अभियान चलने पर लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। अमिताभ बच्चन रोड, नेता चौराहा पर अभियान चलाया गया।