फॉर्च्यून इंडिया 500 के लिए फॉर्च्यून मैग्जीन ने इंडियन कंपनीज की जो लिस्ट तैयार की है उसमें पब्लिक सेक्टर की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को रेवेन्यू के बेसिस पर सबसे बड़ी कंपनी डिक्लेयर किया गया है. इस लिस्ट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सेकेंड और भारत पेट्रोलियम थर्ड प्लेस पर है. IOC को  5,00,973 करोड़ रुपये के एन्युअल बिजनेस के बेसिस पर सबसे बड़ी कंपनी बताया गया है. वहीं आरआईएल जिसके चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और लार्जेस्ट शेयर होल्डर मुकेश अंबानी हैं उनकी एन्युअल अर्निंग 4,44,021 करोड़ रुपये बताई गई है इसलिए वे सेकंड प्लेस पर हैं. थर्ड प्लेस पर आने वाली भारत पेट्रोलियम की एन्युल अर्निंग 2,67,718 करोड़ बतायी गई है.

इसके बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2,36,797 करोड़ रुपये की अर्निंग के साथ फोर्थ प्लेस पर है. फॉर्च्यून इंडिया के अकॉर्डिंग आईओसी, आरआईएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल लास्ट ईयर भी सेम पोजीशन ही होल्ड कर रहे थे.  टॉप टेन कंपनीज में टाटा मोटर्स फिफ्थ, एसबीआई सिक्थ्, ओएनजीसी सेवेंथ, टाटा स्टील एर्थ, एस्सार ऑयल नाइंथ और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने टेंथ प्लेस पर कब्जा किया है. फॉर्च्यून बिजनेस मैग्जीन के इंडियन एडीशन की रेडी की गयी इस लिस्ट के अकॉर्डिंग कंट्री के टोटल रेवन्यू में एन्युअल ग्रोथ 9.5 पर्सेंट रही, जबकि प्रॉफिट के टर्म्स में बात करें तो 4.5 पर्सेंट की ग्रोथ रजिस्टर की गई. इनमें से भी 38 पर्सेंट रेवन्यू पब्लिक सेक्टर कंपनीज से आता है और उनमें 6.6 की ग्रोथ देखी गई जबकि 56.7 परसेंट रेवन्यू देने वाले प्राइवेट सेक्टर में 10.2 पर्सेंट की ग्रोथ देखी गई.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk