फिलहाल इसकी सेल ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कैनेडा, चाइना, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, हंगरी, आयरलैंड, इटली, जापान, लक्ज़मबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूके और यूएसए में शुरू हुई है.

एप्पल ने बताया कि रेटिना डिस्प्ले वाले आईपैड मिनी को एप्पल ऑनलाइन स्टोर या एप्पल के पर्सनल पिकअप से भी ऑर्डर किया जा सकता है. ये कुछ और एप्पल सेलर्स के पास से भी खरीदा जा सकता है.

साइज के ऑबवियस डिफरेंस के अलावा ये आईपैड मिनी रेटिना के प्रैक्टिकल एप्लिकेशंस आईपैड एयर से काफी कुछ मिलते हैं.

इस आईपैड में 2048x1536पिक्सल्स और 326पीपीआई (पिक्सल्स/इंच) के साथ 7.9 इंच का रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है. इसमें आईफोन 5एस की तरह 64-बिट ए7प्रोसेसर है. इसमें मोशन डाटा के लिए एम7मोशन को-प्रोससर भी लगा है, जिससे कि मोशन डाटा के लिए ए7प्रोसेसर को काम में नहीं लाया जाता. ये फीचर बैटरी सेव करता है.

रेटिना डिस्प्ले वाला आईपैड मिनी स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive