जब भी स्मार्टफोन की बात आती है तो लोग कई फोन्स का नाम लेते हैं, जैसे -Apple iPhone 4 (AT&T), Motorola Atrix 4G, Samsung Galaxy S 4G, ब्लैकबेरी या Android Phone जैसे Nexus S. सभी यह सोच कर फोन लेते हैं कि फोन पर वे ज़बरदस्त रफ्तार से नेट सर्फिंग या डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल बाज़ार में मौजूद अधिकांश स्मार्टफोन में से कौन सा सबसे तेज़ रुफ्तार से इंटरनेट सर्फिंग करने की सुविधा देता है ?

    तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं. हाल में ही अमेरिका में हुई एक स्टडी रिपोर्ट में यह नतीजा निकला कि स्मार्टफोन कैटेगरी के दो मुख्य दावेदार Apple IPhone 4 और Google Nexus S (Android Phone) में से Google Nexus S की इंटरनेट सर्फिंग परफॉर्मेंस Apple IPhone 4 से 52 परसेंट तक ज्यादा बेहतर है. कुल 45,000 टेस्ट में से लगभग 84 % मामलों में Nexus S ने IPhone 4 को पीछे छोड़ दिया. इस स्टडी के रिज़ल्ट्स देखकर पिछले दिनों आईफोन को बेहतर बताने वाले एक सर्वे को काफी झटका लगा है.

आमतौर पर स्मार्टफोन उपभोक्ताओं में अपने फोन पर मोबाइल साइट्स पर ज्यादा काम करने की टेंडेंसी होती है, अब ऐसे में यदि सामान्य इंटरनेट साइट्स मोबाइल फोन पर चलाने की बात की जाए तो आईफोन उपभोक्ताओं को निराश होना पड़ सकता है.क्योंकि उन्हे यह जान कर अच्छा नहीं लगेगा कि उनका कीमती और प्यारा फोन IPhone 4 किसी भी इंटरनेट पेज को लोड करने में औसतन 3.2 सेकेंड्स का समय लेता है तो दूसरी ओर Google Nexus S (Android Phone) औसतन 2.1 सेकेंड्स में ही यह काम कर देता है. Google Nexus S में मौजूद Blaze इंटरनेट Software एप्लीकेशन ही इसकी तीव्र रफ्तार मेन्टेन रखता है.

रिसर्चस का यह दावा है कि मोबाइल साइट्स को लेकर तो IPhone 4 का परफॉर्मेंस बेजोड़ है लेकिन सामान्य इंटरनेट साइट्स को सर्फ करने के लिए टेबलेट पीसी या कहें तो Android OS आधारित मोबाइल फोन ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं. वेब सर्फिंग को लेकर किए गए ये टेस्ट वाईफाई और इनिबल्ट 3G फोन सर्विस पर किए गए. तो देखने को यह मिला कि वाईफाई कनेक्शन, 3G मोबाइल इंटरनेट से करीब 82 % ज्यादा तेज़ है.