अभी तक एप्पल ने इन फोन्स का इंडियन स्पेसिफिक प्राइज डिस्क्लोज नहीं किया है पर यूएस में आईफोन 5एस का प्राइस 649 डॉलर और आईफोन 5सी का प्राइस 549 डॉलर है. ये प्राइस 16जीबी वेरियंट के हैं.

आईफोन 5एस फ्लैगशिपफोन है जिसकी एल्युमिनियम बॉडी है और उसमें टच आईडी का फीचर है. आईफोन 5सी की प्लास्टिक बॉडी है और ये फोन आईफोन 5सी की तरह है.

एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि आईफोन 5सी का इंडियन प्राइस Rs. 40,000 के आसपास होगा और आईफोन 5एस का प्राइस Rs.50,000 के ऊपर हो सकता है.

एप्पल ने ये भी बताया कि जो कोई भी एप्पल रीटेल स्टोर से आईफोन 5एस या आईफोन 5सी खरीदेगा उसे फ्री पर्सनल सेटअप सर्विस ऑफर की जाएगी, जिसकी हेल्प से यूजर स्टोर छोड़ने से पहले अपने फोन को रनिंग कंडीशन में लेकर निकलेंगे. इस सर्विस की हेल्प से यूजर अपने ईमेल सेटिंग्स और एप्स को कस्टमाइज कर सकेगा. एप्स कुछ इस तरह से कसेटमाइज हो जाएंगे कि एप स्टोर में जो भी कोई नया एप होगा वो आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive