लीक हुई इमेज के अकार्डिंग ये ट्रेडिशनल आईफोन की तरह ही दिखता है पर इसका होमबटन काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है.

Silver lining around home button

उम्मीद की जा रही है कि नए आईफोन- आईफोन 5एस के होम बटन के चारों तरफ सिलवर लाइनिंग देखने को मिलेगी.

Fingerprint sensor

लीक हुई इमेजेस से र्यूमर भी कंफर्म होती दिख रही है की इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर एम्बेडेड होगा. इसका मतलब है कि आईफोन अपने ओनर को फिंगरप्रिंट से आइडेंटिफाय करेगा. इस फीचर से फोन पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाएगा. जैसे ही यूजर होम बटन को टच करेगा वैसे ही स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट अपियर होगा. जैसे ही फिंगरप्रिंट का कलर चेंज होगा ये इंडिकेशन होगा कि फिंगरप्रिंट मैच हो गया और आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.    

Slow motion camera

कुछ और र्यूमर्स के अकार्डिंग उम्मीद की जा रही है कि इसमें स्लो मोशन कैमरा होगा जो 120 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से वीडियो कैप्चर कर सकेगा.

ऐसा भी सुनने में आया है कि एप्पेल आईफोन का लो कॉस्ट वर्जन आईफोन सी भी कल लॉन्च करने वाला है.

Image courtsey: CtechCN.com