कल ही प्रीऑर्डर करें

एप्पल ने इंडियन यूजर्स के लिए आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के लिए कल यानि 7 अक्टूबर से प्रीऑर्डर लेना शूरू कर दिया है. दरअसल दुनिया के कई देशों में आईफोन लोगों के लिए अवेलेबल हो चुका है लेकिन इंडियन कस्टमर्स अभी भी अपने नए आईफोन की एक झलक पाने को बेताब हो रहे हैं. इसलिए एप्पल ने कल से प्रीऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और आने वाली 17 अक्टूबर से आईफोन की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

प्राइस नही हैं डिस्क्लोज्ड

एप्पल ने अभी तक आधिकारिक रूप से इंडियन मार्केट में आईफोन के प्राइस के बारे में कोई सूचना नही दी है. हालांकि सूत्रों के अनुसार इस बात की उम्मीद है कि आईफोन 6 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 62000 रुपये, 128 जीबी के वेरियंट की कीमत 71500 रुपये में अवेलेबल होने की उम्मीद है. इस मॉडल में 4.7 इंच की स्क्रीन होगी. इसके साथ ही अगर आईफोन 6 प्लस के प्राइस की बात की जाए तो इस आईफोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 71500 होगी. इसके साथ ही 128जीबी वेरियंट की कीमत 80500 होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच की स्क्रीन है.

एप्पल स्टोर से मिलेगा

एप्पल ने अपने आईफोन को अधिकृत एप्पल स्टोर से बेचना तय किया है. इसलिए जो यूजर्स इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं उन्हें अपनी नजदीकी एप्पल स्टोर पर जाकर अपनी पसंद का आईफोन प्रीऑर्डर करना होगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk