MRP से कम कीमत में उपलब्ध
खबरों के मुताबिक, एप्पल ने अपने लेटेस्ट आईफोन 6एस और 6एस प्लस की लॉन्चिंग के बाद कुछ पुराने हैंडसेट्स के प्राइस कम कर दिए हैं। वैसे जिन हैंडसेट्स की MRP कम की गई है। वे सभी इससे भी कम दाम में ऑनलाइन या रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं।

क्या हैं नई कीमतें
एक रिपोर्ट की मानें, तो आईफोन 6 का 16जीबी वैरिएंट 52,000 रुपये में मिलेगा और जबकि 64जीबी वैरिएंट 62,000 में मिलेगा। वहीं आईफोन 6 प्लस के 16जीबी वैरिएंट की कीमत 62,000 रुपये और 64जीबी वैरिएंट वाले हैंडसेट की कीमत 72,000 रुपये होगी। इसके अलावा इंडियन यूजर्स को आईफोन 5एस के 16जीबी वैरिएंट को खरीदने के लिए 35,000 रुपये देने पड़ेंगे जबकि 32जीबी वाले हैंडसेट की कीमत 40,000 रुपये तय की गई।

अमेरिका में कटौती ज्यादा
वैसे एक नजर से देखा जाए तो भारत की तुलना में अमेरिका में आईफोन के प्राइस ज्यादा कम हुए हैं। अमेरिकी मार्केट में आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस करीब 6,500 रुपये सस्ते हुए हैं। वहीं भारत में यह कटौती सिर्फ 1500 रुपये की है। कुछ लोगों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया इसकी मुयव वजह हो सकता है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk