(1) Processor
iPhone 6S के प्रोसेसर को लेकर चर्चां काफी तेज है। माना जा रहा है कि, इस बार भी iPhone 6S में Apple A9 प्रोसेसर मौजूद होगा। क्योंकि इससे पहले वाले iPhone 6 में कंपनी ने A9 प्रोसेसर ही लगाया था। जबकि 2010 में iPhone 4 में कंपनी ने A9 प्रोसेसर उपलब्ध कराया था। आईफोन के इस नए हैंडसेट में प्रोसेसर के और पॉवरफुल होने की खबरें आ रही हैं। यह तकरीबन 20 से 30 परसेंट तक फास्ट काम कर सकता है।

(2) RAM :-

रैम को लेकर एप्पल इस बार बड़ा फैसला लेने वाला है। बताया जा रहा है कि,  iPhone 6S में रैम 1जीबी की जगह 2जीबी की मिलेगी। ऐसे में आईफोन यूजर्स के लिए यह किसी बड़ी तोहफे से कम न होगा। आज जहां मार्केट में 3 से 4जीबी तक एंड्रायड स्मार्टफोन आ रहे हैं। तो एप्पल ने भी रैम को बढ़ाने का फैसला लिया है। रैम में बढ़ोत्तरी से यूजर्स को रिफ्रेसिशंग इश्यूज से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा मीनू ट्रांजीशन भी काफी सरल हो सकता है।

(3) Internal storage :-
iPhone 6S में इंटरनल मेमोरी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है। रह्यूमर्ड की मानें तो iPhone 6S में इस बार 128जीबी की इंटरनल मेमोरी मिल सकती है। लेकिन अगर ऐसा संभव है, तो मार्केट में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा जब किसी फोन में इतनी ज्यादा इंटरनेट स्टोरेज प्रोवाइड कराई गई हो।

(4) Graphics chip :-

अगर आप गेम खेलने के शौकीन हैं, तो एप्पल इस बार iPhone 6S में ग्राफिक्स चिप में बड़ा बदलाव कर सकता है। रह्यूमर के अनुसार, iPhone 6S में Power VR Series 7 का ग्राफिक्स मिल सकता है। ऐसे में 3डी गेम खेलने के दौरान यूजर्स को अलग ही एक्सपीरिंयस देखने को मिलेगा।

(5) Durability :-
एप्पल के पिछले कुछ हैंडसेट पर नजर डालें, तो यूजर्स ने आईफोन के बेंड होने की काफी शिकायतें दर्ज कराईं थी। ऐसे में कंपनी इस बार iPhone 6S को लेकर काफी सतर्क है। बताया जा रहा कि, iPhone 6S फिजिकली काफी मजबूत होगा और इसमें पहले वाली कोई समस्या नहीं होगी।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk