आईफोन 7:

एप्पल का ये नया आईफोन 7 अब तक आ चुके आईफोन के ओल्ड मॉडल से काफी डिफरेंट है। इसका एक और वैरिएंट आईफोन 7 प्लस भी साथ है। ये  स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ होंगे। ग्लास बॉडी के साथ इस आईफोन में तिरछी ओलेड स्क्रीन दी गई है। एप डाटा को सेफ रखने के लिए टच आईडी बटन दी गई है। वहीं आईफोन 7 सिंगल लेंस और आईफोन 7 प्लस डुअल लेंस कैमरे के साथ है। कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर और ऑप्टिकल जूम के साथ होंगे। इन आईफोन में वायरलेस हेडफोन्स इस्तेमाल किए जाएंगे। कंपनी ने इसके होम बटन को भी चेंज किया है। इन आईफोन का होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होने के साथ वाइब्रेटिंग हेप्टिक सेन्सेशन फीचर्स के साथ होगा। जिससे अब यह अंदर की ओर नहीं दबाई जा सकेगी। इसके अलावा इनकी स्क्रीन 4.7 से 5.5 इंच की स्क्रीन होगी। सबसे खास बात तो यह है कि इस बार इन आईफोन में स्टोरेज की क्षमता 256 जीबी तक की गई है।  

एप्‍पल आईफोन 7 व एप्‍पल वॉच 2 के ये जबर्दस्‍त फीचर्स जान,आप भी रह जाएंगे हैरान

एप्पल वॉच-2:

वहीं एप्पल अपने इन आईफोन के साथ एप्पल वॉच-2 भी उतार रही है। इसके फीचर्स भी कुछ कम नही हैं। इससे पहले एप्पल की एप्पल वॉच-1 लोगों को काफी पसंद आई थी। हालांकि कंपनी ने पिछली एप्पल वॉच-1 की कमियों को इसमें दूर कर दिया है। सबसे बड़ी कमी बैटरी की। जीपीएस में ज्यादा बैटरी खपने की वजह से कंपनी ने इसमें 30 फीसदी बड़ी बैटरी लगाई है। इसके अलावा इसमें और भी कई नई तकनीकियों का इस्तेमाल किया है। जिससे इस वॉच पर पानी और धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं पड़ेगा। एप्पल वॉच-2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बिना आईफोन के आराम से इंटरनेट से जुड जाएगी। इसमें ऐसे सेंसर लगाए गए हैं जो आपका ब्लडप्रेशर, कैलोरी जैसी चीजें आसानी से बताएंगे। इसके अलावा भी और कई शानदार फीचर्स हैं।

यहां भी क्िलक करें: iPhone 7 की 15 बातें जो लीक होकर सामने आईं

एप्‍पल आईफोन 7 व एप्‍पल वॉच 2 के ये जबर्दस्‍त फीचर्स जान,आप भी रह जाएंगे हैरान

Technology News inextlive from Technology News Desk