agra@inext.co.in

AGRA : ओएलएक्स पर शातिरों की नजर है। संजय प्लेस में शातिर ने एमबीए छात्र से आईफोन ले लिया और रुपया नेफ्ट कर दिया। लेकिन रुपया छात्र के अकाउंट में नहीं पहुंचा। इसके बाद जब कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ गया। इसी के बाद छात्र को ठगी का अहसास हुआ। पीडि़त ने एसएसपी से मामले की शिकयत की है।

रुपयों की थी जरुरत

काजी पाड़ा निवासी शिवम किशोर पुत्र किशोर कुमार एमबीए फाइनल ईयर का छात्र है। शिवम को फीस जमा करने के लिए रुपयों की जरूरत थी। उसके पास 55 हजार का आई फोन-7 था। उसने करीब 20 दिन पहले फोन को ओएलएक्स पर डाला था। मोबाइल की कीमत 23 हजार रुपये तय कर दी। 25 दिसम्बर को उसके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम अनिल निवासी पूना बताया। उसने बताया कि वह मोबाइल अपनी बहन के लिए ले रहा है, जो आगरा में है। उनका आगरा में रेस्टोरेंट खोलने का प्लान है। छात्र उस समय संजय प्लेस में था।

झांसा देकर ले गया आईफोन

मोबाइल पर शातिर ने बोला कि उसे मोबाइल पसंद है। वह रुपया देने को तैयार है। शातिर ने उसे कॉसमॉस मॉल की तरफ बुला लिया। शिवम ने उसे मोबाइल दिखाया। शातिर ने मोबाइल चला कर देखा और बोला कि ठीक है वह मोबाइल खरीद रहा है। लेकिन पेमेंट वह मोबाइल के माध्यम से ट्रांसफर करेगा। छात्र इस पर तैयार हो गया।

मोबाइल पर दिखाया मैसेज

शातिर ने आई फोन लेकर मोबाइल से 23 हजार रुपये नेफ्ट कर दिए। लेकिन वह छात्र के अकाउंट में नहीं पहुंचे। इस पर छात्र ने उसी समय बैंक के कस्टमर केयर फोन कर जानकारी मांगी तो उन्होने कहा कि नेफ्ट में एक घंटा रुपया आने में लग जाता है। इस पर छात्र आश्वस्त हो गया कि रुपया आ जायेगा। शातिर युवक ने उसे मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर का मैसेज भी दिखाया। विश्वास में आकर छात्र ने मोबाइल दे दिया। लेकिन एक घंटे बाद भी रुपया अकाउंट में नहीं आया। पूरे दिन इंतजार किया लेकिन रुपया नहीं आया। छात्र ने युवक के नंबर पर कॉल किया लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसी के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।

आगरा के अपने इस फेवरेट मैदान में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Crime News inextlive from Crime News Desk