10वें सीजन का हैं इंतजार

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बुधवार को पुष्टि की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 10वें संस्करण की शुरुआत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पांच अप्रैल से होगी, जबकि वेंडरों की नियुक्ति और सेवा प्राप्त करने की मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी।

IPL खेलने के लिए इस खिलाड़ी को हर दिन देना पड़ेगा 3 लाख रुपये जुर्माना

कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं

मीडिया में जारी विज्ञप्ति में कहा गया, 'आइपीएल 2017 सत्र की शुरुआत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पांच अप्रैल से होगी। 2017 सत्र के लिए आइपीएल की प्रक्रिया से संबंधित घटनाक्रम के बारे में जल्द ही बीसीसीआइ/आइपीएल प्रशासन टीम द्वारा सूचित किया जाएगा। आइपीएल के सफलतापूर्वक आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर प्रशासकों की समिति बुधवार को संबंधित बीसीसीआइ अधिकारियों से मिली। सीओए ने निर्देश दिए कि आइपीएल के इस सत्र के लिए वेंडरों की नियुक्ति और सेवा प्राप्त करने की मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk