कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन रविवार को खत्म हो गया। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकाॅर्ड चौथी बार खिताब जीता। इस सीजन कई रिकाॅर्ड बने और टूटे। आइए जानें क्या-क्या हुआ इस बार...

कुल 19,416 रन बने

आईपीएल 12 में सभी मैचों को मिलाकर कुल 19,416 रन बने। इस साल बल्लेबाजों का बल्ला खूब गरजा। सबसे ज्यादा रन सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वार्नर ने बनाए। इस कंगारु खिलाड़ी के बल्ले से इस सीजन कुल 692 रन निकले।

11,326 रन आए बाउंड्री से

इस सीजन बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की खूब बरसात की। कुल 11,326 रन तो बाउंड्री से आ गए।

785 छक्के लगे

इस सीजन कुल 785 छक्के लगे। सिर्फ अनुभवी ही नहीं युवा खिलाड़ियों ने भी छक्कों की बारिश की। इस साल सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकाॅर्ड केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्र रसेल के नाम है। दाएं हाथ के इस होनहार खिलाड़ी ने 14 मैच खेलकर 52 छक्के लगाए हैं।

6 शतक लगे इस बार

आईपीएल 12 में कुल 6 शतक देखने को मिले। इन शतकवीरों की लिस्ट में डेविड वार्नर, केएल राहुल, विराट कोहली, जाॅनी बेयरेस्टो, अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन शामिल हैं। इन सभी ने 1-1 शतक लगाया। हालांकि सीजन का पहला शतक जाॅनी बेयरेस्टो के बल्ले से निकला था।

782 विकेट गिरे

इस सीजन सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। करीब ढाई महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 782 विकेट गिरे। हाइर्एस्ट विकेट टेकर गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर इमरान ताहिर रहे जिनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं।

4,934 गेंदों पर नहीं बने कोई रन

टी-20 क्रिकेट में सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं खाली गेंदें भी देखने को मिलती हैं। आईपीएल 12 में कुल 4,934 गेंदें डाॅट रहीं, यानी इन गेंदों पर कोई रन नहीं गया। सबसे ज्यादा डाॅट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज सीएसके के दीपक चाहर रहे जिन्होंने 17 मैच खेलकर 190 गेंदें डाॅट फेंकी।

IPL 12 में किस कप्तान का 1 रन पड़ा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

जानें IPL में कितनी बार 1 रन से जीता गया है फाइनल मैच

2 हैट्रिक ली गईं इस बार

आईपीएल 12 में सिर्फ दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली। इसमें पहला नाम सैम करन का है तो दूसरे राजस्थान के श्रेयस गोपाल हैं। इन दोनों ने एक-एक बार हैट्रिक ली।