पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 223 रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

टॉस जीतकर सनराइजर्स के कैप्टन संगकारा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसे सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने कुछ ही देर में गलत साबित कर दिया. सुरेश रैना ने 52 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 99 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

उनका साथ दिया माइकल हसी ने जिन्होंने उनके साथ 133 रनों की पार्टनरशिप की. हसी 42 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सनराइजर्स का कोई भी गेंदबाज रनों की रफ्तार को रोक नहीं पाया. इशांत शर्मा ने रिकार्ड 66 रन लुटाए.

जवाब में हैदराबाद की टीम की ओर से पार्थिव पटेल ने 42, करन शर्मा ने 39 और तिषारा परेरा ने 29 रन बनाए. चेन्नई की ओर से मोहित ने दो विकेट झटके.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk