सनराइजर्स के गेंदबाजों ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया तथा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे मुंबई को चार विकेट पर 129 रन ही बनाने दिए. हैदराबाद के बल्लेबाज इससे पहले अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन चोट से उबरकर वापसी करने वाले धवन ने 55 गेंद पर नाबाद 73 रन की खूबसूरत पारी खेली.

इससे सनराइजर्स ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. सनराइजर्स की जीत की नींव गेंदबाजों विशेषकर इशांत शर्मा (15 रन देकर दो विकेट) और अमित मिश्रा (24 रन देकर दो विकेट) ने रखी थी. मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 40 गेंद खेली. अंबाती रायुडू ने 27 गेंदों पर नाबाद 34 रन का योगदान दिया.

धवन ने अच्छी रणनीति के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया तथा इस बीच हनुमा विहारी (23 गेंद पर 25 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. सनराइजर्स की यह दसवें मैच में छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं. मुंबई के भी अब दस मैच में 12 अंक ही हैं.

धवन ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने धवल कुलकर्णी के पहले ओवर में दो चौके जडक़र अपने इरादे जतलाए। बीच में उन्होंने हरभजन की गेंद छह रन के लिए भी भेजी. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने लसिथ मलिंगा की गेंद पर चौका लगाकर 40 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. मुंबई का क्षेत्ररक्षण अच्छा रहा, लेकिन गेंदबाजों के पास बचाव के लिए बड़ा स्कोर नहीं था और फिर धवन बेहतरीन लय में थे.

कप्तान रोहित शर्मा को मलिंगा और मिशेल जॉनसन पर भरोसा था, लेकिन धवन ने इन दोनों को ही निशाने रखा। विहारी ने आखिरी क्षणों में आउट होने से पहले धवन का अच्छा साथ दिया तथा अपने इस सीनियर साथी को अधिक से अधिक स्ट्राइक देने की कोशिश की.

इससे पहले मुंबई को अपेक्षित शुरुआत नहीं मिली और वह आखिर तक अपनी पारी को तेजी नहीं दे पाया. सचिन तेंदुलकर (12 गेंद पर 14 रन) ने फ्रंट फुट पर आकर बेहतरीन टाइमिंग से डेल स्टेन पर लगातार दो चौके लगाए. तब लगा कि मास्टर इस मैच में ब्लास्ट करने को तैयार हैं. लेकिन अगले ओवर में ही वह इशांत की ऑफ कटर का सही अनुमान नहीं लगा पाए और बोल्ड हो गए. इशांत ने अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक को बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच करवा कर मुंबई की टीम को बैकफुट पर भेज दिया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk