पहले की बल्लेबाजी की

रिद्धिमान साहा (56) और मुरली विजय (नाबाद 54 रन) के अर्धशतकों तथा गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार तरीके से खेला। कल के प्रदर्शन से मुंबई और पंजाब की जीत हार की कैटेगरी का ग्राफ बढ़ा और घटा। कल के मैच से यह पंजाब की 11 मैचों में चौथी जीत है जबकि मुंबई की 12 मैचों में छठीं हार। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। जवाब में पजांब ने आसानी से ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साहा ने 40 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं मुरली विजय ने 52 गेंदों में पांच चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन की कप्तानी पारी खेली। 125 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही।

एलबीडब्ल्यू कर दिया

हाशिम अमला को टिम साउदी ने बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद साहा और विजय ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी करके पंजाब को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। साहा को मॅक्लेनाघन ने क्लीन बोल्ड किया। इसी ओवर में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (0) को मिड ऑन पर पोलार्ड के हाथों कैच करा दिया। इससे पहले मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसकी आधी टीम 14वें ओवर में 61 रनों पर पैवेलियन लौट गई। कीरोन पोलार्ड और कृणाल पांड्या (19) ने छठे विकेट के लिए तेजी से 42 रन जोड़कर मुंबई को 100 के पार पहुंचाया। 17वें ओवर में स्टोइनिस ने लगातार गेंदों पर दोनों की मैदान से छुट्टी कर दी। हरभजन सिंह (14*) और जसप्रीत बुमराह (2*) ने मुंबई को 20 ओवर से पहले आउट होने से बचाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk