पुराने अंदाज में लौटे धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को खेले गए आईपीएल के 12वें मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली। पंजाब द्वारा मिले 198 रन का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम यह मैच भले ही 4 रन से हार गई हो। मगर धोनी की विस्फोटक पारी ने पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। माही अपने पुराने अंदाज में बैटिंग करते नजर आए। उन्होंने 44 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान धोनी के बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के भी आए, उनका आखिरी छक्का 20वें ओवर की लास्ट बॉल पर आया।

ipl 2018 : पिछले 7 सालों में धोनी ने पहली बार खेली ऐसी पारी,तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

सात साल बाद खेली ऐसी पारी

आईपीएल इतिहास में धोनी की यह सबसे बड़ी पारी है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ट व्यक्ितगत स्कोर 70 रन था जोकि उन्होंने 2011 में बैंगलोर के खिलाफ बनाया था। धोनी ने सात साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पंजाब के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ 79 रन ठोंक डाले। आपको बता दें कि पिछले 11 सालों के इतिहास में माही ने आज तक कोई शतक नहीं लगाया। आईपीएल में उनके नाम 162 मैचों में 38.21 की औसत से 3669 रन दर्ज हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं।

पंजाब को मिली 4 रन से जीत

आइपीएल 2018 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ था और इसमें धोनी की टीम को 4 रन से हार मिली। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। चेन्नई को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिला। टीम के कप्तान धोनी ने 79 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बनाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk