पांड्या ब्रदर्स ने दिलाई जीत

नई दिल्ली (जेएनएन)। आईपीएल 11 में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत काफी खराब चल रही है। टीम 6 मैच हार चुकी है ऐसे में उसे प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए आगे के सारे मैच जीतने होंगे। इसी उम्मीद के साथ शुक्रवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पंजाब और मुंबई आमने-सामने थीं। मुंबई को यह मैच हर हाल में जीतना था। पंजाब द्वारा मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को शुरुआत तो अच्छी मिली। मगर मैच का रोमांच अंतिम ओवरों में खिंच गया। बाद में टीम के खेवनहार बने पांड्या ब्रदर्स। जी हां हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आपको बता दें कि पांड्या ब्रदर्स की किस्मत आईपीएल से ही बदली थी, एक समय ऐसा था जब दोनों भाईयों के पास खाने तक के पैसे नहीं थे। मगर आज इनकी बोली करोड़ों में लगती है।

ipl ने इस गरीब क्रिकेटर को बनाया था अमीर,ऐन मौके पर दिखाया खेल मुंबई को दिलाई जीत

(शॉट लगाते मुंबई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या, फोटो : एपी)

5वें नंबर पर पहुंची मुंबई

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 175 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 6 विकेट से ये मैच जीत लिया। मुंबई की टीम ने इस जीत के साथ फिलहाल प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें कायम रखी है। पंजाब को हराने के बाद मुंबई के कुल 6 अंक हो गए हैं और वो पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। हालांकि पंजाब इस मैच को हारने के बाद भी 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर कायम है।

ipl ने इस गरीब क्रिकेटर को बनाया था अमीर,ऐन मौके पर दिखाया खेल मुंबई को दिलाई जीत

(रन लेते मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव, फोटो : एपी)सूर्यकुमार की बेहतरीन पारी

मुंबई का पहला विकेट इविन लुईस के तौर पर गिरा। लुईस कुछ खास नहीं कर पाए और 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 57 रन बनाए। उन्हें स्टॉयनिस ने लोकेश राहुल के हाथों कैच करवा दिया। ईशान किशन अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन मुजीब ने उन्हें 25 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए पर अहम वक्त पर अपना विकेट खो दिया। उन्हें टे ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 24 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 31 रन की पारी के दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान ने दो, एंड्रयू टे और स्टॉयनिस ने एक-एक विकेट लिए।

गेल की अर्धशतकीय पारी

पंजाब की टीम को दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत दी। लोकेश राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और उनकी जोड़ी को मयंक ने तोड़ा। मयंक ने लोकेश राहुल को जेपी डुमिनी के हाथों कैच करवा दिया। राहुल ने 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। क्रिस गेल ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए उपयोगी पारी खेली और 40 गेंदों पर 50 रन बनाए। बेन कटिंग की गेंद पर उनका कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका। युवराज सिंह का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा। उन्होंने 14 गेंदों पर 14 रन बनाए लेकिन रन आउट हो गए। करुण नायर 23 रन बनाकर मैक्लेघन की गेंद पर पांड्या द्वारा लपके गए। अक्षर पटेल 13 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर पांड्या के हाथों कैच हुए। मयंक अग्रवाल 11 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर कैच आउट हो गए। आखिरी में स्टॉयनिस ने 15 गेंदों पर तेज नाबाद 29 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 174 तक पहुंचाया। मुंबई की तरफ से बेन कटिंग, मयंक, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और मैक्लेघन ने एक-एक विकेट झटके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk