बजट में कटौती

दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस साल उद्घाटन सेरेमनी में टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले छह अप्रैल को भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया था, जिसमें काउंसिल ने 50 करोड़ रूपये का बजट निर्धारत किया, लेकिन बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इसे कम करके 30 करोड़ रूपये कर दिया और अब संचालन परिषद ने इसे और कम करके 18 करोड़ रूपये में कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया है।

ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा आयेंगे

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'बजट कम होने के चलते हमने विदेशी कलाकारों को नहीं बुलाया है, लेकिन बॉलीवुड के सितारे ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरते नजर आयेंगे।' उन्होंने कहा कि 'पहले रणवीर सिंह को बुलाया गया था, लेकिन उनके कंधे में दिक्कत हो गई है, इसलिए अब उनकी जगह ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा आयेंगे।'

ये भी कलाकार करेंगे परफॉर्म

सीओए के निर्देश के बाद ओपनिंग सेरेमनी सात अप्रैल को मुंबई में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मैच से ठीक पहले होगा और इसमें ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा के अलावा परिणीति चोपड़ा, जैकलिन फर्नाडिस और वरूण धवन भी अपना जोरदार परफॉरमेंस देते नजर आयेंगे। जानकारी के मुताबिक इन कलाकारों का परफॉरमेंस लगभग डेढ़ घंटे चलेगा और इनका कार्यक्रम टॉस होने से ठीक 15 मिनट पहले खत्म हो जायेगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk