पार्थिव पटेल ने 33 रनों की पारी खेली
नई दिल्ली (जेएनएन)। आईपीएल 2018 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 30 रन से हरा दिया है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं। राजस्थान की ओर से राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 80 रन बनाए। 165 रन का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 19.2 ओवर में 134 रनों पर ढेर हो गयी। बैंगलोर की ओर से एबी डीविलियर्स ने बेहतरीन पारी खेली और अर्धशतक जमाया उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 33 रनों की पारी खेली।

अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई

165 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम की शुरुआत बेहतर नहीं रही और मात्र 20 रन के स्कोर कप्तान विराट कोहली आउट हो गये उनके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डीविलियर्स ने मैदान के चारो ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए जब तक वो बल्लेबाजी कर रहे थे आरसीबी की उम्मीदें कायम थीं लेकिन श्रेयस गोपाल की एक गुगली को वो समझ नहीं पाए और विकेट कीपर क्लासें ने उन्हें स्टंप कर दिया। डीविलियर्स ने आउट होने से पहले 35 गेंदों पर 53 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। 165 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली  और पार्थिव पटेल ने 2 ओवर में 20 रन जोड़कर बढ़िया शुरुआत की थी लेकिन अगले ही ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने कप्तान विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

55 रन की शानदार साझेदारी की

विराट ने 9 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एबी डीविलियर्स ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की तभी गेंदबाजी अटैक पर श्रेयस गोपाल को लगाया गया। गोपाल ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और इसी ओवर में उन्होंने पार्थिव और मोइन अली दोनों के विकेट चटका दिए पहले गोपाल ने पार्थिव को क्लासें से स्टंप करवाया उसके बाद उन्होंने मोइन को अपनी ही गेंद पर लपक लिया पार्थिव ने 33 रन बनाए तो मोइन 1 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मंदीप को भी श्रेयस गोपाल ने अपने अगले ओवर में क्लासें से स्टंप आउट करवा दिया। मंदीप 4 गेंद पर 3 रन बना पाए।

युजवेंद्र खाता खोले बिना नाबाद लौटे

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कॉलिन डी ग्रैंडहोम को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया उन्हें कप्तान रहाणे ने कैच आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सर्फराज भी 7 बनाकर बेन लॉगिन के शिकार बने उन्हें क्लासें ने कैच आउट किया। इसकी अगली गेंद पर ही बल्लेबाजी करने आए उमेश यादव भी क्लीन बोल्ड हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद टिम साउदी को उनादकट ने कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच आउट करवाया वो 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद सिराज 14 रन बनाकर उनादकट के शिकार बने उन्हें गौतम ने कैच आउट किया सिराज ने 14 रन बनाए। युजवेंद्र चहल खाता खोले बिना नाबाद लौटे।
 
टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया
राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 80 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं आज जोफ्रा ऑर्चर को पिंच हिटर के रूप में ओपनिंग के लिए भेजा गया लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए ऑर्चर के शून्य पर आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी एंकर के रूप में दिखाई दिए। पहला विकेट गिरने के बाद उन्होने कप्तान रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की उसके बाद क्लासें के साथ तेजी से 48 रन जोड़कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। अपनी इस पारी में राहुल त्रिपाठी ने अपनी इस पारी 58 गेंदों का सामना किया और 5 चौके और 3 छक्के लगाए।

रहाणे ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए
राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर को ओपनिंग पर भेजकर सभी को चौंका दिया। उमेश यादव ने ओपनिंग करने आए जोफ्रा आर्चर को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने कप्तान रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन  की साझेदारी कर राजस्थान को शुरुआती झटके से निकालकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया, लेकिन 14वें ओवर में उमेश यादव ने लगातार 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर राजस्थान को दोबारा संकट में धकेल दिया पहली गेंद पर उन्होंने कप्तान रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट किया तो इसकी अगली गेंद पर उन्होंने संजू समैसन को मोइन अली के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेजा वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। कप्तान रहाणे ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए।

बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी

इसके बाद हेनरिक क्लासें ने तेजी से 21 गेंदों पर 32  रन बनाए और राहुल त्रिपाठी के साथ तेजी से 48 रन की साझेदारी की। क्लासें को मोहम्मद सिराज ने मोइन के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कृष्णप्पा गौतम ने 5 गेंदों पर तेजी से 15 रन बनाए और मैच की आखिरी गेंद पर रनआउट हो गए। राहुल त्रिपाठी 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। सवाई मान सिंह स्टेडियम में हो रहा यह मैच राजस्थान और आरसीबी दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले तीन मैचों में मिली जीत से आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल-11 के मुकाबले में जोस बटलर और बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी से कमजोर पड़ी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।
 
प्रतिद्वंद्वियों के रन रेट के बराबर पहुंच पाएगा
आरसीबी और रॉयल्स के अभी समान 12-12 अंक हैं और वे अंकतालिका में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। अब जबकि पांच टीमों के बीच प्लेऑफ के दो स्थानों के लिए कड़ा हो गया है तब ये दोनों टीमें जीत दर्ज करने के अलावा अपने रन रेट में सुधार करने की कोशिश करेंगी। विराट कोहली एंड कंपनी का रन रेट अच्छा है, लेकिन रॉयल्स बड़ी जीत दर्ज करने पर ही अन्य प्रतिद्वंद्वियों के रन रेट के बराबर पहुंच पाएगा।

1902 में स्टेडियम पार गेंद पहुंचाने पर मिलता था छक्का, तब इस खिलाड़ी ने 1 घंटे में ठोक दिया था शतक

धोनी के पूरे हुए 6000 टी-20 रन, माही के बाद जिन 3 भारतीयों ने डेब्यू किया वो हैं उनसे ऊपर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk