छठे नंबर पर पहुंच गई मुंबई

जेएनएन। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आइपीएल 2018 का 27वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। मुंबई को ये मैच जीतने के लिए 170 रन बनाने थे और इस टीम ने जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 56 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में रोहित की टीम ने धौनी की टीम से पिछली हार का बदला लिया और मुंबई अंक तालिका में छठे नंबर पर पहुंच गई।

नाबाद रोहित की 56 रन की पारी

मुंबई के अब चार अंक हो गए हैं वहीं चेन्नई इस मैच में मिली हार के बाद भी 10 अंक के साथ नंबर एक पर अंक तालिका में बना हुआ है। दूसरी पारी में मुंबई के ओपनर बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 34 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए इवान लुईस के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी की। सूर्य कुमार स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। मुंबई को दूसरा झटका ड्वेन ब्रावो ने दिया। ब्रावो ने इवान लुईस को शर्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया। लुईस ने 43 गेंदों पर 47 रन बनाए। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 33 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 8 गेंदों पर 13 रन बनाए और नाबाद पवेलियन लौटे।

रैना की नाबाद अर्धशतकीय पारी

पहली पारी में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन 12 रन बनाकर कृणाल पांड्या की गेंद पर मयंक के हाथों कैच आउट हो गए। अंबाती रायडू ने एक बार फिर से टीम के लिए अच्छी पारी खेली। हालांकि वो चार रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 35 गेंदों पर 46 रन बनाए। कृणाल पांड्या की गेंद पर रायडू का कैच बेन कटिंग ने पकड़ा। धौनी ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। मैक्लेघन की गेंद पर लुईस ने उनका कैच पकड़ा। ब्रावो बिना खाता खोले ही मैक्लेघन की गेंद पर मयंक के हाथों कैच आउट हुए।  सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर कैच आउट हुए। सुरेश रैना ने शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। मुंबई की तरफ से मैक्लेघन और कृणाल पांड्या ने 2-2 जबकि हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk