टूट गया बैंगलोर की हार का सिलसिला

नई दिल्ली, जेएनएन। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल 2018 का 31वां मैच मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की हार का सिलसिला टूट गया और मुंबई इंडियंस पर उसे 14 रन से जीत मिली। बैंगलोर की इस जीत में टीम के गेंदबाजों की शानदार भूमिका रही। टीम साउथी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के छह अंक हो गए और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गया है। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद विराट की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 168 रन बनाने थे लेकिन रोहित की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना पाई और उसे 14 रन से ये मैच गंवाना पड़ा। मुंबई की टीम इस हार के बाद चार अंक के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।

ipl 11 : पहली बार विराट ने अनुष्‍का को दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट,आरसीबी ने मुंबई को 14 रन से हराया

हार्दिक की पारी टीम के काम नहीं आई

मुंबई ने बैंगलोर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग के लिए ईशान किशन को भेजा लेकिन उनका ये प्रयोग कारगर साबित नहीं हो पाया। ईशान किशन ने अपनी टीम को निराश किया और मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही बिना कोई रन बनाए टिम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव को उमेश यादव ने 9 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उमेश यादव की गेंद पर डी कॉक ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा। किरोन पोलार्ड 13 रन बनाकर मो. सिराज का शिकार बने। पोलार्ड का कैच विकेट के पीछे डी कॉक ने लपका। जेपी डुमिनी 23 रन बनाकर रन आउट हो गए। कृणाल पांड्या ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाए और सिराज की गेंद पर मंदीप द्वारा लपके गए। हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों पर 50 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टिम साउथी की गेंद पर उनका कैच विराट कोहली ने लपका। बेन कटिंग 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की तरफ से टिम साउथी, उमेश यादव और मो. सिराज ने दो-दो विकेट लिए।

ipl 11 : पहली बार विराट ने अनुष्‍का को दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट,आरसीबी ने मुंबई को 14 रन से हराया

बैंगलोर के बल्लेबाजों का ठीक-ठाक प्रदर्शन

बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज डी कॉक का खराब फॉर्म लगातार जारी है। मुंबई के खिलाफ इस मैच में भी उनका बल्ला खामोश रहा और वो 13 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। मैक्लेघन की गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। मनन वोहरा ने 31 गेंदों पर 45 रन की अच्छी पारी खेली। उन्हें मयंक ने अपनी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैकुलम ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए और टीम की स्कोर को मजबूत करने की पूरी कोशिश की। वो रन आउट हो गए। मनदीप सिंह ने तेज खेलने की कोशिश की लेकिन वो 10 गेंद पर 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। हार्दिक पांड्या की गेंद पर उनका कैच पोलार्ड ने पकड़ा। वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। टिम साउथी को एक रन पर बुमराह ने कैच आउट करवा दिया। ग्रैंडहोम 23 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उमेश यादव एक रन पर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीन जबकि मैक्लेघन, बुमराह और मयंक ने एक-एक विकेट झटके।

ipl 11 : पहली बार विराट ने अनुष्‍का को दिया ऐसा बर्थडे गिफ्ट,आरसीबी ने मुंबई को 14 रन से हराया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk