मुंबई के बल्लेबाजों को खूब छकाया कौल ने

आईपीएल11 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। दूसरी पारी में 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पायी और 18.5 ओवर में मात्र 87 रन पर ढेर हो गयी। मुंबई को सस्ते में आउट करने का श्रेय सिद्धार्थ कौल को जाता है। कौल ने इस मैच में हार्दिक पांड्या, मिचेल मैक्लेनघन और मयंक को आउट किया। सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले।

10 साल पहले कोहली से ज्‍यादा चर्चित था ये गेंदबाज,ipl में विकेटों की झड़ी लगाई मगर टीम इंडिया में जगह कभी नहीं पाई

कौन हैं सिद्धार्थ कौल

27 वर्षीय सिद्धार्थ कौल पठानकोट पंजाब से ताल्लुक रखते हैं साथ ही घरेलू स्तर पर वो पंजाब की टीम से खेलते हैं। सिद्धार्थ दाहिनें हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने वर्ष 1996 में अपने पिता के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया। सिद्धार्थ ने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ष 2007-2008 में डेब्यू किया था।

विराट की कप्तानी में खेला था अंडर 19 वर्ल्ड कप

2008 में जब भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप खेलने मलेशिया गई थी। उस टीम में सिद्धार्थ कौल भी थे, सिद्धार्थ के लिए यह टूर्नामेंट काफी बेहतर गुजरा उन्होंने 10 विकेट झटके थे। वहीं फाइनल मैच में जहां कप्तान विराट कोहली सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए थे वहीं सिद्धार्थ ने फाइनल में 2 विकेट झटक कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। अब यह उनकी खराब किस्मत ही है कि 10 साल पहले कोहली से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। इन सालों में जहां विराट टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बन गए, वहीं सिद्धार्थ को अभी इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है।

10 साल पहले कोहली से ज्‍यादा चर्चित था ये गेंदबाज,ipl में विकेटों की झड़ी लगाई मगर टीम इंडिया में जगह कभी नहीं पाई

ऐसा है फर्स्ट क्लॉस करियर

फर्स्ट क्लॉस करियर की बात करें तो घरेलू मैचों में सिद्धार्थ का प्रदर्शन लाजवाब है। उन्होंने 52 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 182 विकेट दर्ज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। फर्स्ट क्लॉस मैचों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत एक बार सिद्धार्थ को भारतीय टीम में जगह मिली थी। पिछले साल श्रीलंका दौरे पर सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया था मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका नहीं मिल पाया।

आईपीएल में बजा है डंका

सिद्धार्थ पिछले दो साल से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। कुछ मैचों में उनकी गेंदबाजी लाजबाव रही थी। आईपीएल में उनके नाम 27 मैचों में 31 विकेट दर्ज हैं इसमें दो बार उन्होंने 3 विकेट भी झटके। इससे पहले वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk