एबी डिविलियर्स

क्रिकेट के शौकीन और एबी डिविलियर्स की टीम के खिलाफ खेलने वाले अच्छी तरह जानते हैं कि मैदान के उस क्षेत्र में शॉट लगाना खतरे से खाली नहीं है जहां डिविलियर्स खड़े हों। अगर एबी कीपिंग कर रहे हैं तो वो सेकेंड स्लिप तक छलांग लगा कर कैच पकड़ने की काबिलियत रखते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज एबी बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से अपनी टीम के टारगेट को बड़ा कर देते हैं क्योंकि वे 15 से 20 रन तक बचा लेते हैं। आईपीएल के इस सीजन में भी उनकी बेहतरीन फील्डिंग का नमूना देखने को मिलेगा, वह आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

ड्वेन ब्रावो

वेस्ट इंडीज के ड्वेन ब्रावो दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते हैं। एक हाथ से कैच पकड़ने का हुनर ब्रावो को एक अलग कैटैगरी में रखता है। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे ब्रावो फुल एंटरटेनर खिलाड़ी हैं। बैटिंग, बॉलिंग या फिर फील्डिंग हर क्षेत्र में ब्रावो नंबर 1 हैं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

सुरेश रैना

भारतीय टीम में सुरेश रैना ने क्षेत्ररक्षण को एक नया आयाम दिये हैं। उनकी हिरन की तेजी से गेंद पर झपटने की कला के सारी दुनिया में लोग कायल हैं। जितनी फुर्ती से वे विकटों के बीच दौड़ते हैं उतनी ही तेजी से वो मैदान पर भागती गेंदों को काबू करते हैं। क्रिकेट के शॉर्ट फॉरमेट के वे चैंपियन खिलाड़ी माने जाते हैं। इस सीजन वह सीएसके टीम का हिस्सा हैं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा को सर जडेजा का टाइटिल यूंही नहीं दिया गया। वे इस दौर के बेहतरीन ऑल राउंडर होने टाइटिल पाने के वाकई हकदार हैं, क्योंकि वे बेहतरीन बॉलिंग, बैटिंग के साथ साथ जबरदस्त फील्डिंग भी करते हैं। जडेजा भी चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

कीरोन पोलार्ड

अगर बांउड़ी पर 6 फुट 6 इंच लंबे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड फील्डिंग कर रहे हों तो कोई समझदार खिलाड़ी वहां छक्का मारने की गलती नहीं करेगा। असंभव से कैच पकड़ने की पोलार्ड में अद्भुत क्षमता है। पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

फॉफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डु प्लेसिस भी इसी फेहरिस्त में शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट की पहचान उसके फील्डर्स से ही इतनी ज्यादा क्यों है उसकी एक वजह डु प्लेसिस भी हैं। प्लेसिस फिलहाल इस आईपीएल में चेन्नई की टीम से खेलेंगे।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

ब्रेंडन मैक्कुलम

फील्डिंग के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम भी सम्मान से लिया जाता है। हालाकि अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते मगर आईपीएल जैसी क्रिकेट लीग में वह दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्ररक्षण में स्तर का पैमाना काफी ऊंचा कर दिया है। मैक्कुलम आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

हार्दिक पांड्या

साल 2017 में भारत के उभरते युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या तो हर कला में माहिर हैं। बैटिंग हो बॉलिंग, चाहें फील्डिंग पांड्या हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। यही वजह है कि उन्हें कुंग-फू पांड्या के नाम से बुलाया जाता है। पांड्या इस आईपीएल मुंबई की टीम से खेलते नजर आएंगे।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 10 में पंजाब की टीम के कप्तान रहे ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी उनकी ऑफबीट बल्लेबाजी के अलावा जबरदस्त फील्डिंग के लिए भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में लिया जाता है। इस बार वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। कीमत देखकर आज अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी की वैल्यू कितनी है। बैटिंग हो या बॉलिंग स्टोक्स अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं। फील्डिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं।

ipl में इन 10 फील्‍डरों से रहना होगा सावधान,उड़कर पकड़ लेते हैं कैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk