जसप्रीत बुमराह

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजर होगी। पिछले कुछ सालों में बुमराह ने अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट में जो तहलका मचाया है, उसे देखकर लगता है कि इस बार आईपीएल में बल्लेबाजों की शामत आने वाली है। बुमराह को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है। 16-20 ओवर तक जब बल्लेबाज रन गति बढ़ाते हैं, उस वक्त बुमराह अपनी यॉर्कर से बड़े से बड़े बल्लेबाज को चमका दे देते हैं। इस युवा तेज गेंदबाज की खासियत ही है परफेक्ट यॉकर्र, जिसका जवाब किसी बल्लेबाज के पास नहीं होता। मुंबई इंडियंस ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा है और वह इस आईपीएल सीजन के सबसे कंजूस गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

राशिद खान

अफगानिस्तान के उभरते युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान पर इस सीजन सभी की नजर होगी। पिछले एक साल में इंटरनेशनल मैचों में राशिद ने जो प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है। वह तेजी से अपने खेल को सुधारते जा रहे हैं। आईपीएल 11 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में खरीदा है। और इसमें कोई दोराय नहीं कि अगले 50 दिनों में वह कोई करिश्मा दिखाएं।

भुवनेश्वर कुमार

स्विंग के महारथी तेज भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस आईपीएल में सबसे घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवी को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भुवी फ्रेंचाइजी के लिए कितने वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार इन स्विंग और आउट स्विंग दोनों करा लेते हैं और पिछले दो सालों में उन्होंने पेस में भी बढ़ोत्तरी की है। जिसकी वजह से वह बल्लेबाजों को आसानी से चकमा दे देते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। ऐसे में हैदराबाद की टीम चाहेगी कि भुवी अपना चही प्रदर्शन फिर दोहराएं और टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाएं।

मुस्तफिजुर रहमान

मौजूदा वक्त में बांग्लादेश के सबसे बेहतर गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 11 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे। मुंबई ने रहमान को सिर्फ 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा, मगर उनके प्रदर्शन को देखा जाए तो वह टीम के लिए काफी कीमती साबित हो सकते हैं। पिछले एक साल में रहमान ने अपनी धारदार गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया है। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 24 मैचों में 35 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 17 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.90 रहा।

बेन स्टोक्स

राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है। कीमत देखकर आज अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी की वैल्यू कितनी है। बैटिंग हो या बॉलिंग स्टोक्स अकेले दम पर मैच पलट सकते हैं। आईपीएल 11 में उनकी टीम को स्टोक्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk