कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म होते ही आईपीएल का आगाज हुआ। सीजन की पहली भिड़ंत धोनी बनाम कोहली के बीच 23 मार्च को हुई। इस सीजन में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जा रही है, बाकी टीमों के नाम पहले जैसे ही हैं। तो आइए जानें आईपीएल 2019 के मैच किस चैनल पर देखें जा सकते हैं।

स्टार इंडिया के पास है प्रसारण अधिकार

बता दें स्टार इंडिया ने आईपीएल के 11वें सीजन में 16,347.5 करोड़ रुपए खर्च करके पांच साल के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के टेलीकास्ट राइट्स खरीद थे। ग्लोबल लेवल पर आईपीएल के मीडिया राइट्स के लिए स्टार इंडिया ने सबसे बड़ी बोली लगाई थी। इसके तहत अब स्टार इंडिया के पास 2018 से 2022 तक आईपीएल का मीडिया राइट्स है। इससे पहले सोनी नेटवर्क के पास आईपीएल के टेलीकास्ट का राइट था। मगर अब आने वाले पांच सालों तक सभी आईपीएल मैच स्टार चैनल पर दिखेंगे। ऐसे में इस बार भी आईपीएल के सभी मैच स्टार स्पोटर्स 1 पर देखें जा सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

क्रिकेट फैंस आईपीएल मैच सिर्फ टीवी पर ही नहीं अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। आईपीएल 2019 की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप या www.hotstar.com पर देखी जा सकती है। ये प्रसारण 7 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में किया जाएगा।

ये है शेड्यूल -

March 23:  CSK vs RCB (Chennai)

March 24:  KKR vs Sunrisers Hyderabad (Kolkata, Afternoon

March 24:  Mumbai Indians vs Delhi Capitals (Mumbai, Evening)

March 25:  Rajasthan Royals vs KXIP (Jaipur)

March 26:  Delhi Capitals vs CSK (Delhi)

March 27:  KKR vs KXIP (Kolkata)

March 28:  RCB vs MI (Bengaluru)

March 29:  Sunrisers vs Rajasthan Royals (Hyderabad)

March 30:  KXIP vs MI (Mohali, Afternoon)

March 30:  Delhi Capitals vs KKR (Delhi, Evening)

March 31:  Sunrisers Hyderabad vs RCB (Hyderabad, Afternoon)

March 31:  CSK vs Rajasthan Royals (Chennai, Evening)

April 1:  KXIP vs Delhi Capitals (Mohali)

April 2:  Rajasthan Royals vs RCB (Jaipur)

April 3:  MI vs CSK (Mumbai)

April 4:  Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad (Delhi)

April 5:  RCB vs KKR (Bengaluru)

IPL 12 : धोनी बनाम कोहली के बीच 23 मार्च को होगा पहला मुकाबला, ये है पूरा शेड्यूल

IPL मैच देख रहे दर्शकों को कैच लपकने पर मिलेंगे एक लाख रुपये और SUV कार जीतने का मौका

Cricket News inextlive from Cricket News Desk