कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन की तैयारी लगभग पूरी हो गई। टीम स्क्वाॅयड के साथ-साथ शुरुआती दो हफ्तों का शेड्यूल भी सामने आ चुका है। पहला मैच धोनी बनाम कोहली के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह धोनी की टीम चेन्नई फैंस की पहली पसंद होगी। एक तरफ जहां विराट की टीम आरसीबी आज तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई वहीं माही तीन बार अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं। सीएसके के फैंस चाहेंगे इस बार फिर माही मैजिक चले और उनकी टीम टाइटल डिफेंड करे।

क्या ये 25 खिलाड़ी दिला पाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स को ipl में जीत,देखें टीम स्क्वाड

खिलाड़ियों की हुई बदला-बदली

आईपीएल 12 के लिए चेन्नई की टीम में कुछ बदलाव किया गया है। जहां कुछ पुराने चेहरे बाहर हुए वहीं नए और होनहार खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इस बार सीएसके की स्क्वाॅयड में कुल 25 खिलाड़ी शामिल हैं। जिसकी कमान एमएस धोनी के हाथों में है।

क्या ये 25 खिलाड़ी दिला पाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स को ipl में जीत,देखें टीम स्क्वाड

रिकाॅर्ड चौथे टाइटल पर नजर

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की उन दो टीमों में शामिल है जिसने तीन बार खिताब जीता। धोनी की अगुआई में सीएसके 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन बनी थी। ऐसे में अब चेन्नई के फैंस चाहेंगे कि रिकाॅर्ड चौथी बार धोनी के सिर खिताब सजे। बता दें सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस ने भी 2013, 2015 और 2017 में खिताब अपने नाम किया था।

ये 25 खिलाड़ी हैं टीम में -

खिलाड़ीरोल
एमएस धोनी (C)बल्लेबाज और विकेटकीपर
सैम बिलिंग्सविकेटकीपर बल्लेबाज
ड्वेन ब्रावोऑलराउंडर
फाॅफ डु प्लेसिसबल्लेबाज
हरभजन सिंहगेंदबाज
रवींद्र जडेजाऑलराउंडर
नारायण जगदीशनबल्लेबाज
लुंगी एंगिडीगेंदबाज
अंबाती रायडूबल्लेबाज
करन शर्मागेंदबाज
ध्रुव शौरीबल्लेबाज
मुरली विजयबल्लेबाज
डेविड विलीऑलराउंडर
इमरान ताहिरगेंदबाज
केदार जाधवऑलराउंडर
मोनू कुमारऑलराउंडर
सुरेश रैनाबल्लेबाज
मिचेल सैंटनरऑलराउंडर
मोहित शर्मागेंदबाज
शार्दुल ठाकुरगेंदबाज
शेन वाटसनऑलराउंडर
रितुराज गायकवाड़बल्लेबाज
दीपक चाहरगेंदबाज
चैतन्य विश्नोईऑलराउंडर
केएम आसिफगेंदबाज

IPl 2019 : जानिए किस चैनल पर दिखाए जाएंगे मैच और मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

IPL 12 : धोनी बनाम कोहली के बीच 23 मार्च को होगा पहला मुकाबला, ये है पूरा शेड्यूल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk