कानपुर। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वाइजैग में खेले गए इस मैच में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में धोनी की बल्लेबाजी तो नहीं देखने को मिली। मगर धोनी रिव्यू सिस्टम ने दर्शकों को एक बार फिर माही की वाहवाही करने का मौका दे दिया।

drs ने पृथ्वी शाॅ को भेजा पवेलियन,सोशल मीडिया पर छाया 'धोनी रिव्यू सिस्टम'

धोनी ने दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में डीआरएस लिया था। दरअसल चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एक गेंद पृथ्वी शाॅ के पैड में जाकर टकराई। चाहर ने एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की। मगर अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद चाहर अपने कप्तान धोनी के पास गए और माही ने डीआरएस ले लिया।

drs ने पृथ्वी शाॅ को भेजा पवेलियन,सोशल मीडिया पर छाया 'धोनी रिव्यू सिस्टम'

धोनी एक बार डीआरएस ले लें, तो बहुत कम होता है कि वो गलत साबित हो। इस बात का सबूत शुक्रवार को फिर मिला। थर्ड अंपायर ने जब धोनी की अपील पर एलबीडब्ल्यू देखा तो शाॅ विकेटों के सामने पाए गए। इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और शाॅ पवेलियन चले गए।

drs ने पृथ्वी शाॅ को भेजा पवेलियन,सोशल मीडिया पर छाया 'धोनी रिव्यू सिस्टम'

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर डिसीजन रिव्यू सिस्टम को फैंस धोनी रिव्यू सिस्टम कहने लगे। बता दें माही ने इस सीजन जितनी बार डीआरएस लिया उसमें 80 परसेंट फैसले उनके सही साबित हुए। वह रिव्यू लेने वाले सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं।

drs ने पृथ्वी शाॅ को भेजा पवेलियन,सोशल मीडिया पर छाया 'धोनी रिव्यू सिस्टम'

विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाए। जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने डू प्लेसी व वॉटसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाए।

IPL 2019 : जानिए कौन सी टीम कितनी बार फाइनल में पहुंची

जानें किस IPL में कौन सी टीमें पहुंची फाइनल में

drs ने पृथ्वी शाॅ को भेजा पवेलियन,सोशल मीडिया पर छाया 'धोनी रिव्यू सिस्टम'