कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 17वां मैच शुक्रवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी को पांच विकेट से करारी हार मिली। एक वक्त लग रहा था कि ये जीत कोहली के खाते में आएगी। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 53 रन चाहिए थे। इसके बाद मैदान में आए आंद्रे रसेल जिन्होंने 13 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली। आरसीबी ने आखिरी सात ओवरों में 92 रन लुटाए।

वो कौन सी ipl टीम है जिसकी आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा होती है धुनाई

सबसे ज्यादा रन लुटाने वाली टीम है आरसीबी

आईपीएल में आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाली टीमों में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नाम सबसे ऊपर है। आखिरी ओवरों में आरसीबी गेंदबाजों की पिटाई सबसे ज्यादा होती है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीएल हिस्ट्री में अंतिम सात ओवरों में बैंगलोर ने सबसे ज्यादा 100 रन लुटाए हैं। आरसीबी ने ये मैच पिछले सीजन में चेन्नई के खिलाफ खेला था। यही नहीं साल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने आखिरी 42 गेंदों पर 99 रन बटोरे थे। इसके अलावा 2012 में चेन्नई के खिलाफ 96 और 2016 में केकेआर के खिलाफ 96 रन लुटाए थे।

IPL में छक्के छुड़ाने वाले रसेल की पत्नी हैं बेहद बोल्ड, देखें तस्वीरें

21वीं सदी में जन्मे ये 4 क्रिकेटर खेल रहे IPL में

लगातार पांच मैच हार चुकी है आरसीबी

मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट की टीम आरसीबी की हालत काफी खराब है। टीम शुरुआती पांच मैच हार चुकी है, ऐसे में अब आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें न के बराबर हैं। बैंगलोर को अगर खिताबी दौड़ में बने रहना है तो आने वाले 9 मैचो में कम से कम 7 में जीत दर्ज करनी होगी, जोकि काफी मुश्किल है।

वो कौन सी ipl टीम है जिसकी आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा होती है धुनाई