कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का लीग राउंड खत्म हो चुका है। अब बाकी है तो सिर्फ प्लेऑफ की जंग। टूर्नामेंट की टाॅप 4 टीमों के बीच प्लेऑफ राउंड खेला जाएगा। इसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शामिल हैं। ये चार टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी। हालांकि प्लेऑफ राउंड में चार मैच खेले जाएंगे, जिसमें क्वाॅलीफाॅयर 1, एलीमिनेटर, क्वाॅलीफाॅयर 2 और फाइनल मैच होगा।

क्वाॅलीफाॅयर 1

पहला क्वाॅलीफाॅयर मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच 7 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला क्वाॅलीफाॅयर जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

ये चार टीमें पहुंची ipl प्लेऑफ में,जानें कौन-किससे भिड़ेगा

एलिमिनेटर

8 मई को एलिमिनेटर मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वाइजैग में खेला जाएगा। जो टीम ये मुकाबला हारेगी, वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली टीम को एक मैच और खेलना होगा।

क्वाॅलीफाॅयर 2

क्वाॅलीफाॅयर 2 में कौन दो टीमें खेलेंगी यह अभी तय नहीं है। मगर ये मुकाबला क्वाॅलीफाॅयर 1 हारने वाली बनाम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के बीच होगा।

फाइनल

आईपीएल 12 का फाइनल मुकाबला 12 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। ये मैच क्वाॅलीफाॅयर 1 जीतने वाली बनाम क्वाॅलीफाॅयर 2 जीतने वाली टीम के बीच होगा।

मैचटीमतारीख
क्वाॅलीफाॅयर 1MI vs CSK7 मई
एलिमिनेटरDC vs SRH8 मई
क्वाॅलीफाॅयर 2क्वाॅलीफाॅयर 1 हारने वाली vs एलिमिनेटर जीतने वाली10 मई
फाइनलक्वाॅलीफाॅयर 1 जीतने वाली vs क्वाॅलीफाॅयर 2 जीतने वाली टीम12 मई