कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें सीजन का सातवां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB बनाम MI के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं, ऐसे में कोहली और रोहित हर हाल में ये मैच जीतना चाहेंगे। मुंबई की टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके सबसे बेहतर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं और कोहली की टीम को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाज हैं, इसका अंदाजा आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भी है। मैच में बैंगलोर के बल्लेबाज बुमराह का अच्छे से सामना कर सकें इसके लिए विराट ने नया प्लाॅन बनाया है।
 
मिल गया बुमराह का डुप्लिकेट
राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने बल्लेबाजों को बुमराह का सामना करने के लिए उनका डुप्लिकेट ढूंढ लिया है। इस गेंदबाज का नाम महेश कुमार है जोकि बुमराह की तरह ही गेंदबाजी करता है। एक्शन से लेकर रन अप तक, महेश हूबहू बुमराह की काॅपी करते हैं ताकि आरसीबी के बल्लेबाज बुमराह के एक्शन से वाकिफ हो सकें। मुंबई इंडियंस ने अपने अफिशल टि्वटर पर महेश और बुमराह के एक साथ बाॅलिंग करते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। साथ ही लिखा कि ये दोनों काॅपी हैं।


कौन हैं महेश कुमार
22 साल के तेज गेंदबाज महेश कुमार कर्नाटक के रहने वाले हैं। महेश पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने साल 2017 में भारतीय बल्लेबाजों को नेट में गेंदबाजी की थी। तब विराट कोहली उनसे काफी प्रभावित हुए थे। इस बार आरसीबी ने महेश को नेट प्रैक्टिस के लिए अपने खेमे में शामिल किया है। बता दें महेश ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है।

आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़ पहली बार खेला IPL, जमकर हुई पिटाई

IPL 2019 : 'आउट' होने के बावजूद खेलते रहे रसेल, ठोंक दिए 42 रन

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk