कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 35वां मैच शुक्रवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। अंक तालिका में सबसे नीचे आरसीबी ने ये मैच 10 रन से जीता। बैंगलोर की इस जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। कोहली ने 58 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। आईपीएल इतिहास में विराट का यह पांचवां शतक है। वैसे आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग की हिस्ट्री में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड क्रिस गेल के नाम है, गेल ने छह शतक अपने नाम किए हैं।

2008 में हुआ था शतकों का सफर

आईपीएल इतिहास में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम हैं। न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने पहले मैच में ही तूफानी शतक लगाकर इतिहास रचा था। 18 अप्रैल 2008 को केकेआर बनाम आरसीबी के बीच पहला आईपीएल मैच खेला गया था। जिसमें केकेआर की तरफ से खेलते हुए मैक्कुलम ने 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए थे। आईपीएल में मैक्कुलम के नाम दो शतक हैं। इस पूर्व कीवी बल्लेबाज ने दूसरा शतक 2015 में लगाया था।

कोहली ने बनाई सेंचुरी,जानें ipl में किसने लगाया था पहला शतक

कुल 34 बल्लेबाज लगा चुके हैं शतक

आईपीएल को शुरु हुए 11 साल हो गए हैं। इस दौरान कुल 34 बल्लेबाजों ने मिलकर 57 शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा छह शतक क्रिस गेल ने लगाए। इसके बाद विराट कोहली ने पांच, डेविड वार्नर और शेन वाटसन ने चार-चार सेंचुरी लगाई।

11 साल पहले हुआ था IPL का जन्म, जानें किसने दिया था इसे बनाने का आईडिया

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज 2 साल से टीम से बाहर है

आईपीएल 12 में लग चुके हैं 5 शतक

मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 5 शतक लग चुके हैं। पहला शतक जाॅनी बेयरेस्टो ने लगाया था। इसके अलावा डेविड वार्नर, संजू सैमसन, केएल राहुल और अब विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी निकली है।