कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 14वां मैच मंगलवार को राजस्थान बनाम बैंगलोर के बीच खेला गया। आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी का यह 100वां मैच था हालांकि विराट इसे यादगार नहीं बना पाए और सात विकेट से हार गए। आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट पर नजर डालें तो एमएस धोनी का नाम टाॅप पर है। आईपीएल की अफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीएल इतिहास में कुल 48 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है जिसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी।

2008 में खेला गया था पहला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में केकेआर की कप्तानी सौरव गांगुली के हाथों में थी वहीं आरसीबी की अगुआई राहुल द्रविड़ कर रहे थे। द्रविड़ ने टाॅस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली आपेनिंग करने मैदान में आए और बतौर कप्तान आईपीएल में बल्लेबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। केकेआर ने ये मैच 140 रन से अपने नाम किया था। इसी के साथ पहला आईपीएल मैच जीतने वाले कप्तान भी सौरव गांगुली हैं।

सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने की है 100 मैचों में कप्तानी

आईपीएल इतिहास में सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम 100 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकाॅर्ड दर्ज है। इसमें सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का आता है। माही ने सबसे ज्यादा 162 मैचों में टीम की कमान संभाली जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा 60.24 परसेंट मैचों में जीत मिली। धोनी के खाते में 97 जीत हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम गौतम गंभीर का आता है जिन्होंने 129 मैचों में कप्तानी कर 71 मुकाबले जीते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने मंगलवार को ही राजस्थान के खिलाफ बतौर कप्तान 100वां आईपीएल मैच खेला। कोहली के खाते में सिर्फ 44 जीत हैं।

वो इकलौता कप्तान जिसे नहीं मिली हार

आईपीएल में कुल 48 खिलाड़ियों ने कप्तानी की है जिसमें सिर्फ एक कप्तान ऐसा है जो आईपीएल मैच नहीं हारा। इस खिलाड़ी का नाम है राॅस टेलर। न्यूजीलैंड का यह धाकड़ बल्लेबाज साल 2013 में पुणे वारियर्स की तरफ से बतौर कप्तान मैदान में उतरा था और टीम को जीत दिलाकर ही लौटा। हालांकि उसके बाद टेलर ने किसी भी आईपीएल मैच में कप्तानी नहीं की।

IPL में आखिरी बार विराट कोहली को कब मिली थी जीत

IPL में कोहली का स्टंप उखाड़कर दिखाया दम, कीमत है विराट से 85 गुना कम