कानपुर। मंगलवार को आईपीएल 12 का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल अंक तालिका में टाॅप 2 में हैं। मगर इनके बीच असली जंग रसेल बनाम चेन्नई के गेंदबाजों की होगी। केकेआर के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल इस समय जिस लय में हैं। उसे देखकर लगता है कि वह एक साल पुराना इतिहास फिर दोहरा सकते हैं। केकेआर और सीएसके के बीच चेपक में आखिरी मुकाबला 2018 में हुआ था। इस मैच में रसेल ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अकेले 11 छक्के मारे थे।


कौन ऐसा बंदा है जो इतने छक्के मारता है

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी उस वाक्ये को याद करते हुए आज भी डर जाते हैं। मंगलवार को कोलकाता बनाम चेन्नई मैच से पहले धोनी ने उस मैच का जिक्र करते हुए कहा, 'रसेल की वो इनिंग याद आती है। हमें कुल 9 फील्डर मिलते हैं, बाकी दो एक गेंदबाज और एक विकेटकीपर होता है। इन 9 फील्डरों में चार को सर्किल के अंदर रखना होता है। मगर मैदान के बाहर कोई फील्डर नहीं होता। कौन ऐसा बंदा है जो इतने छक्के मारता है।' बता दें धोनी का यह वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के अफिशल टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है।

जब एक किस के चलते IPL पर्पल कैप होल्डर रबाडा की गर्लफ्रेंड हो गई थी नाराज

IPL में दनादन रन बना रहे केएल राहुल इन तीन हसीनाओं को लेकर रहे थे चर्चा में

रसेल ने खेली थी तूफानी पारी

10 अप्रैल 2018 को एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई बनाम कोलकाता के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में केकेआर ने पहले बैटिंग की थी। एक वक्त कोलकाता का स्कोर 10 ओवर में 89 रन पर 5 विकेट था। धोनी को लगा कि वे केेकआर को सस्ते में समेट देंगे। मगर इसके बाद क्रीज पर उतरे आंद्रे रसेल। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 88 रन ठोंक दिए। इस दौरान रसेल ने 11 छक्के लगाए। इसकी बदौलत केकेआर ने 202 रन का स्कोर खड़ा किया मगर चेन्नई ने पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। चेन्नई वो मैच तो जीत गई मगर रसेल की तूफानी पारी धोनी को आज तक याद है।